सलूंबर जिला स्पेशल टीम और परसाद थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अवैध डीजल व केमिकल जप्त किया है । जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि परसाद थाना क्षेत्र के उदयपुर – अहमदाबाद हाईवे पर श्री शेखावाटी होटल की आड़ में अवैध डीजल केमिकल बायोडीजल सहित अवैध रूप से कार्य किया जा रहे थे जिस पर जिला पुलिस अधीक्षक अरशद अली के निर्देश पर सराड़ा डिप्टी मदन बिश्नोई व सलूंबर जिले की जिला स्पेशल टीम और परसाद थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए होटल की आड़ में चल रहे नकली कारोबार का भंडाफोड़ किया है। बताया जा रहा है कि कब्जे से एक बड़े टैंकर में डीजल ,बायोडीजल समेत केमिकल को पकड़ा है । वही कार्रवाई की सूचना जिला रसद विभाग अधिकारी को दी है । पुलिस ने लगभग 4000 लीटर अवैध डीजल सहित केमिकल को अपने कब्जे में लिया है । कार्रवाई के दौरान सराड़ा डिप्टी मदनलाल बिश्नोई और जिला स्पेशल टीम से राकेश कुमार व अशोक कुमार सहित परसाद थाने एएसआई भेरूलाल सहित थाने का जाब्ता मौजूद रहा । पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।
सलूंबर डीएसटी टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध डीजल , बायोडीजल सहित केमिकल कारोबार का किया भांडाफोड

Advertisements
