Advertisements
24 न्यूज अपडेट सलूंबर, जिला पुलिस अधीक्षक अरशद अली के निर्देश पर जिला स्पेशल टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में अवैध शराब का परिवहन करते कंटेनर को पकड़ा है । मिली जानकारी के अनुसार मुखबीर के जरिए सूचना मिली कि उदयपुर बांसवाड़ा मेगा हाईवे ओडा ब्रिज के समीप चावल के कट्टे की आड़ में अवैध शराब का परिवहन किया जा रहा है । सूचना पर सलूंबर जिला स्पेशल टीम ने कार्रवाई करते हुए कंटेनर को रुकवा कर चेक किया तो चावल के कट्टे की आड़ में अवैध शराब के कार्टून रखे हुए थे । जिसकी सूचना जावर माइंस थाना पुलिस को दी जावर माइंस थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कंटेनर को हिरासत में लेकर थाने पर रखवाया है । बताया जा रहा है कि कंटेनर के अंदर करीब 20 से 25 लाख की शराब है । पुलिस गिनती के बाद ही पता चल पाएगा की वास्तविक कितनी शराब है ।

