Site icon 24 News Update

बायोडीजल के अवैध भंडार का भंडाफोड़, आरोपी गिरफ्तार

Advertisements


उदयपुर। उदयपुर जिले की प्रताप नगर थाना पुलिस टीम ने अवैध तरीके से पेट्रोलियम पदार्थ बायोडीजल का भंडारण करने और बेचने के आरोप में थाना क्षेत्र के विजयवास निवासी राजेंद्र कुमार डांगी पुत्र पप्पू लाल को गिरफ्तार किया है। साथ ही देबारी इलाके में दो अलग-अलग जगह से 12000 लीटर बायोडीजल एवं दो वाहन सहित अन्य सामग्री जब्त की गई है। एसपी योगेश गोयल के अनुसार अवैध तरीके से बायोडीजल का भंडारण देबारी में करने तथा उसे बेचने की सूचना मिली। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा व सीओ निश्चय प्रसाद एम आईपीएस के नेतृत्व में एसएचओ प्रतापनगर भरत योगी की टीम गठित बनाई गई। टीम ने नेशनल हाईवे नंबर 27 देबारी तथा सुथारों का मोहल्ला देबारी क्षेत्र में दबिश देकर अवैध रूप से बायोडीजल का भंडारण करते राजेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया है। दोनों जगह से 12000 लीटर अवैध बायोडीजल, टाटा 407, एक पिकअप तथा खरीदने-बेचने एवं भंडारण किये जाने संबंधित उपकरण व विद्युत मोटर आदि जप्त की। पुलिस की कार्रवाई टीम में सब इंस्पेक्टर विजेंद्र सिंह, एएसआई मोहन सिंह व करण सिंह, हेड कांस्टेबल इंद्रजीत सिंह व तख्त सिंह, कांस्टेबल विष्णु शर्मा, नंदकिशोर एवं विशाल शामिल थे।

Exit mobile version