Site icon 24 News Update

अवैध बायोडीजल पंप पर बड़ी कार्रवाई, एक गिरफ्तार — 1350 लीटर बायोडीजल जब्त,डी.एस.टी. व थाना बेकरिया पुलिस की संयुक्त टीम की कार्रवाई

Advertisements

24 News Update उदयपुर। जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देश पर जिले में अवैध बायोडीजल की बिक्री के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत डी.एस.टी. (डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम) और थाना बेकरिया पुलिस ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अवैध बायोडीजल पंप का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने मौके से 1350 लीटर बायोडीजलनुमा तरल पदार्थ जब्त कर एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री गोपाल स्वरूप मेवाड़ा और वृताधिकारी कोटड़ा श्री राजेन्द्रसिंह राठौड़ के सुपरविजन में थाना अधिकारी श्री उत्तमसिंह के नेतृत्व में डी.एस.टी. टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की। पुलिस को सूचना मिली थी कि थाना सर्कल बेकरिया क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर एचपी पेट्रोल पंप के सामने एक अवैध बायोडीजल पंप संचालित किया जा रहा है। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पंप चालक से वैध लाइसेंस की जानकारी मांगी। पंप संचालक द्वारा कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर जिला रसद विभाग की टीम को बुलाया गया। जांच में पंप के टैंक से 1130 लीटर और एक ड्रम से 220 लीटर बायोडीजलनुमा तरल पदार्थ बरामद हुआ। कुल 1350 लीटर बायोडीजल जब्त कर पंप मशीन को सील किया गया।
पुलिस ने मौके से अभियुक्त धर्मेश पुत्र नानालाल निवासी गोगुन्दा (थाना गोगुन्दा, जिला उदयपुर) को गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज किया है। मामले में अग्रिम अनुसंधान जारी है।
कार्रवाई में शामिल अधिकारी व टीम सदस्य — डी.एस.टी. टीम: पुलिस उप अधीक्षक (एससी/एसटी सैल) श्री महिपालसिंह, स.उ.नि. श्री विक्रमसिंह, हैड कॉन्स्टेबल हितेन्द्रसिंह, गणेशसिंह, भंवरलाल, कॉन्स्टेबल कमलेश, शक्तिसिंह, सुमित कुमार, सुमेरसिंह, मुकेश कुमार व चालक कानि. कृष्ण कुमार। थाना बेकरिया टीम: थानाधिकारी श्री उत्तमसिंह, हैड कानि. प्रभुलाल, कानि. उम्मेदाराम, पुष्पराज, जोधाराम, भीखाराम।

Exit mobile version