24 न्यूज अपडेट . उदयपुर. उदयपुर शहर में चोरों ने फिर धमाल मचाते हुए सूरजपोल थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े बाइक चुरा ली। सीसीटीवी में दिख रहा है कि दो बदमाश घर के सामने खड़ी बाइक को चुरा कर ले जा रहे हैं। यह चोरी पॉश इलाके सर्वऋतु विलास कॉलोनी में हुई। यहां पर सीसीटीवी में दिखाई दे रहा है कि दो युवकों ने घर के सामने खड़ी बाइक को चुरा लिया। घटना सीसीटीवी कैमरे में साफ दिखाई दे रही है कि किस प्रकार से चोरों ने पहले आस पास की टोह ली व उसके बाद केवल तीन मिनट में ही बाइक को स्टार्ट करने का नाटक करते रहे। जब सब तरफ से पूरी तरह से आश्वस्त हो गए तो फिर फरार हो गए उसी बाइक पर। थाने में मामला दर्ज होने के बाद पुलिस हर घटना की तरह यहां भी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में लगी है। प्रार्थी महेश जोशी सरकारी स्कूल जोगी तालाब में प्रिंसिपल है। उन्होंने मीडिया से कहा कि उनके घर के सामने सुबह करीब 9 बजे उन्होंने बाइक खडी की थी। अवकाश होने से वे सुबह गुलाबबाग घूमने गए थे। वहां से लौटने पर घर के बाहर ही बाइक को पार्क कर दिया था। इसके 15 मिनट बाद बाहर आकर देखा तो बाइक नहीं दिखी। आस पास पूछा तो भी पता नहीं चला। इसके बाद जब उन्होंने सीसीटीवी में चेक किया तो युवक बाइक चोरी करते नजर आए।
सर्वऋतु विलास से दिनदहाड़े बाइक चोरी:सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना, फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

Advertisements
