24 न्यूज अपडेट, उदयपुर। चोरों के हौसले इस कदर इससे पहले कभी इतने बुलंद नहीं थे। चोरी करने आए और हलचल हुई तो घर वाले जाग गए। दूसरे दरवाजे से बाहर आए तो चोर दीवार कूदकर भाग गए। इसके बाद घर पर सीसीटीवी कैमरे लगवा लिए व सोचा कि अब घर सुरक्षित हो गया है लेकिन चोरों में पुलिस व कानून का भय खत्म सा हो गया लगता है। चोर फिर से आए और सीसीटीवी होने के बावजूद मेन गेट खोल कर बाइक का ताला तोड़ कर चुरा ले गए। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। चोरों को इस कारतूत को अंजाम देने में केवल 3 मिनट का समय लगा। शहर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र स्थित अरिहंत विहार कॉलोनी में यह वाकया पेश आया। देर रात चोरों ने एक घर में घुसकर बाइक चोरी की वारदात को अंजाम दिया। सीसीटीवी कैमरे में चोर कैद तो हो गए मगर बडा सवाल यह उठ रहा है कि आखिर चोरों में सख्त कार्रवाई का डर क्यों नहीं है। सीसीटीवी में दिख रहा है कि तीन युवक मात्र 3 मिनट में ताला और बाइक के हैंडल लॉक तोड़कर चंपत हो रहे हैं।
ऐसे दिया वारदात को अंजाम
मोहित शर्मा पुत्र ईश्वर शर्मा ने बताया कि चोर रात करीब 3 बजे उनके घर के मेन गेट का ताला तोड़कर अंदर दाखिल हुए और आंगन में खड़ी बाइक का हैंडल लॉक तोड़कर चंद मिनटों में ही फरार हो गए।
मोहित शर्मा ने प्रतापनगर थाने में चोरी की एफआईआर दर्ज करवाई है और पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी सौंपा है।
पहले भी की थी चोरी की कोशिश
मोहित शर्मा ने बताया कि 9 मई की रात को भी यही चोर उनके घर में घुसे थे, लेकिन उस समय घर के सदस्य जाग रहे थे। जब वे बाहर आए तो चोर दूसरे गेट से कूदकर भाग गए। उस घटना के बाद ही शर्मा परिवार ने ब्ब्ज्ट कैमरे लगवाए थे, लेकिन इसके बावजूद चोरों ने दुस्साहस दिखाते हुए फिर से उसी घर को निशाना बनाया।
इलाके में लगातार हो रही चोरियां
17 मई को अरिहंत विहार में ही शांतीलाल शर्मा पुत्र लखमा गमेती के घर से भी चोरों ने बाइक चोरी की। जनवरी में इसी कॉलोनी से ₹3 लाख की नकदी और सामान की चोरी हो चुकी है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि क्षेत्र में चोरों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। पुलिस को रात्रि गश्त को सख्ती से लागू करना चाहिए और चोरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए, ताकि लोगों में सुरक्षा की भावना बनी रह सके।
आमजन में भय : चोर आए, शोर मचाने पर भाग गए, घर पर सीसीटीवी लगवाए तो फिर आए और बाइक लेकर चले गए

Advertisements
