Site icon 24 News Update

डिक्की तोड़कर ले गए 2 लाख रुपये, भागते बदमाश सीसीटीवी में कैद, बैंक से कैश निकालकर दोस्त से मिलने गए थे व्यापारी, आधे घंटे में उड़ गए रुपये

Advertisements

24 News Update चित्तौड़गढ़. शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम चोरी की बड़ी वारदात हुई, जहां बाइक सवार दो अज्ञात बदमाश एक व्यापारी की स्कूटी की डिक्की तोड़कर उसमें रखे 2 लाख रुपये नकद चुरा ले गए। ये पूरा घटनाक्रम पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जिसमें दोनों आरोपी बाइक पर भागते नजर आए। वीडियो शनिवार को सामने आया, जिसके आधार पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

आधे घंटे में वारदात को अंजाम
जानकारी के अनुसार, शहर के सुनील लोढ़ा नामक व्यापारी चंदेरिया क्षेत्र में टाइल्स, सैनेट्री और ग्रेनाइट का कारोबार करते हैं। शुक्रवार को वे मजदूरों और ड्राइवरों को भुगतान के लिए पन्नाधाय कॉलोनी स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा पहुंचे, जहां से उन्होंने 2 लाख रुपये नकद निकाले और उसे अपनी स्कूटी की डिक्की में रख दिया।
बैंक से निकलने के बाद वे गोकुलधाम कॉलोनी (भरत बाग, नई पुलिया के पास) अपने मित्र प्रदीप बोहरा से मिलने चले गए। वहां वे लगभग आधे घंटे रुके। जब वे वापस लौटे और स्कूटी के पास पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि डिक्की टूटी हुई थी। अंदर रखे दो लाख रुपये गायब थे। यह देख वे हड़बड़ा गए और तुरंत अपने मित्र को इसकी जानकारी दी।

सीसीटीवी फुटेज में दिखे दोनों आरोपी
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की, जिनमें दो युवक एक बाइक पर सवार होकर जाते दिखाई दिए। दोनों ने अपना चेहरा छिपा रखा था—एक ने नकाब पहना था, जबकि दूसरे ने हेलमेट लगाया हुआ था। जिस बाइक पर वे सवार थे, उस पर उदयपुर नंबर प्लेट लगी हुई थी। पुलिस ने व्यापारी सुनील लोढ़ा की रिपोर्ट पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Exit mobile version