Site icon 24 News Update

सरकारी टीचर महिला को ससुराल से ले भागा, 2 साल पहले महिला ने उसी स्कूल से की थी 12वीं पास टीचर सस्पेंड

Advertisements


24 न्यूज अपडेट. राजसमंद। कुंभलगढ़ का मामला है जहां पर एक सरकारी स्कूल का टीचर, स्कूल में ही 2 साल पहले स्टूडेंट रही विवाहिता को उसके ससुराल से ले भागा। आज गुस्से में आकर लोगों ने स्कूल के ताला जड़ दिया। नारेबाजी करते हुए ग्रामीणों की ओर से आरोपी टीचर को पकडऩे की मांग की गई है। शिक्षा विभाग की ओर से आरोपी शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है।  ताला लगाने के बाद ग्रामीणों का प्रदर्शन हुआ और इसकी सूचना पर कुंभलगढ़ के एसडीएम उपेंद्र कुमार शर्मा शिक्षा विभाग के अधिकारियों को साथ में लेकर मौके पर आए। उन्होंने कहा कि जल्द मामला सुलझाएंगे। तहसीलदार विनोद कुमार जांगिड़, केलवाड़ा थाना अधिकारी विशाल गवारिया जाप्ता लेकर आए। मौके पर प्रदर्शन कर रहे लोगों से समझाइश की। ब्लॉक शिक्षा अधिकारी शंभूलाल टांक ने ग्रामीणों से कहा कि गंभीरता को देखते हुए शिक्षक को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। बताया गया कि कुंभलगढ़ के एक स्कूल में टूर्नामेंट चल रहा है जहां पर स्कूल की ओर से इस अध्यापक की ड्यूटी लगा रखी थी। पिछले महीने 26 अगस्त के बाद आरोपी टीचर वहां पर नहीं गया। पता चला कि जो कमरा उसने वहां पर ले रखा था उसको भी 25 अगस्त को खाली कर गया। इस बीच टूर्नामेंट वाले स्कूल के प्रिसिंपल ने स्कूल में फोन करके कहा कि गुरूज आखिर 26 अगस्त से स्कूल क्यों नहीं आ रहे हैं। स्टाफ ने बताया कि उनको तो रिलीव किया हुआ है। इसके बाद स्टाफ ने भी संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन किसी से संपर्क नहीं हो पाया।
विवाहिता ने इस सकूल से 12वीं तक की पढ़ाई की थी। इसके बाद 2 साल पहले उसने स्कूल छोड़ दिया। उसका ससुराल पास के ही एक गांव में बताया जा रहा है मगर ससुर की नौकरी होने के कारण जिले के दूसरे कस्बे में रहती है। विवाहिता छात्रा भी बताया जा रहा है कि 29 अगस्त से घर से गायब हो गई। उसके ससुराल वालों ने गांव में भी फोन लगाया। बाद में पता चला कि दोनों गायब हैं। सोमवार को ग्रामीण आक्रोशित हो गए व स्कूल पहुंचे और प्रदर्शन कर ताला लगा दिया। शिक्षक व स्टाफ को सस्पेंड करने की मांग की गई। इस बीच स्कूल की एक छात्रा ने आरोपी टीचर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। पुलिस ने इस पर टीचर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Exit mobile version