24 न्यूज अपडेट, उदयपुर। स्कूल में ही ‘‘रासलीला’’ करने वाले प्रिंसिपल-टीचर की पोस्टिंग जिले में ही ग्रामीण खासे नाराज दिखाई दे रहे हैं। ज्वाइंट डायरेक्टर के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची व कहा कि शिक्षा विभाग की छवि धूमिल हुई है। इस बीच ग्रामीण भी नाराज हो गए व स्कूल के ताला लगा दिया। इस बीच दोनों पर एफआईआर भी हुई है। चित्तौड़गढ़ के गंगरार क्षेत्र के सालेरा गांव के सरकारी स्कूल में संस्था प्रधान और महिला टीचर का रासलीला वाला वीडियो वायरल हुआ था। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने निर्देश दिए तो आज उदयपुर के शिक्षा विभाग से ज्वाइंट डायरेक्ट स्कूल गई। चित्तौड़गढ़ शिक्षा विभाग की टीम भी साथ थी तो उसे देखते ही ग्रामीण भड़क गए व तुरंत अपनी मांगें रखीं। शिक्षा विभाग ने दोनों को सस्पेंड करते हुए जिले के ही दो अलग-अलग स्कूलों में पोस्टिंग दे दी मगर लोग इस बात से काफी नाराज हैं व कह रहे हैं कि मामले को दबाने का प्रयास हो रहा है। जिस तरह से वीडियो वायरल हुआ, उसके बाद सोशल मीडिया में भी कार्रवाई की मांग उठ रही है। ग्रामीणों ने आज स्कूल के गेट पर तालाबंदी कर सख्त कार्रवाई की मांग की है। पूरे स्टॉफ को तत्काल बदलने दोनों टीचर्स को जेल भेजने की भी मांग हुई। आज उदयपुर से ज्वाइंट डायरेक्ट रंजना कोठारी चित्तौड़गढ़ गईं। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद दशोरा, जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) कल्पना शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) राजेंद्र कुमार शर्मा को साथ लेकर सालेरा गांव गए तो ग्रामीण भी एकत्रित हो गए और मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया। ज्वाइंट डायरेक्ट रंजना कोठारी ने कहा कि विभाग की छवि धूमिल हुई है। जांच के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उदयपुर से टीम के आते ही ग्रामीणों ने लगाया स्कूल के ताला, पूरे स्टॉफ को बदलने, ‘‘रासलीला’’ वाले दोनों टीचर्स को जेल भेजने की मांग

Advertisements
