24 News Update डूंगरपुर/बीकानेर। खाजूवाला थाना क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल में 11वीं कक्षा की छात्रा को प्रेम पत्र देने के मामले में शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है। घटना सामने आने के बाद छात्रा के परिजन और स्थानीय ग्रामीण बुधवार सुबह विद्यालय पहुंचे और स्कूल गेट पर ताला लगाकर प्रदर्शन किया। परिजनों ने स्पष्ट कहा कि बच्चियों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
मंगलवार को छात्रा को मिला प्रेम पत्र
सूत्रों के अनुसार मंगलवार को विद्यालय में कार्यरत एक लेक्चरर ने छात्रा को प्रेम पत्र सौंपा था। छात्रा ने यह बात घर पर बताई, जिसके बाद परिजनों ने तुरंत स्कूल प्रबंधन से संपर्क कर शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए स्कूल ने माध्यमिक शिक्षा निदेशालय को रिपोर्ट भेजी।
गुरुवार को हुआ गेट बंद प्रदर्शन
बुधवार सुबह छात्रा के परिजन एवं क्षेत्रीय ग्रामीण स्कूल पहुंचे। शिक्षक के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग करते हुए उन्होंने स्कूल का मुख्य द्वार बंद कर ताला जड़ दिया। धरना भी दिया गया, जिसमें बड़ी संख्या में अभिभावकों और ग्रामीणों ने भाग लिया। प्रदर्शन के दौरान स्कूल के अन्य बच्चों के माता-पिता भी वहां पहुंचे और बच्चियों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई।
पुलिस व शिक्षा अधिकारी मौके पर पहुंचे
घटना की जानकारी मिलते ही दंतौर थाना पुलिस और शिक्षा विभाग के सीबीईओ मौके पर पहुंचे। प्रदर्शनकारियों को विभागीय कार्रवाई का भरोसा दिलाया गया, जिसके बाद दोपहर में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी (CDEO) किशनदान चारण ने संबंधित शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
शिक्षक का मुख्यालय किया गया डूंगरपुर स्थानांतरित
माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट ने भी इस पूरे मामले पर गंभीर रुख अपनाते हुए शिक्षक को सस्पेंड करने के साथ ही उसका मुख्यालय डूंगरपुर कर दिया है।
CDEO किशनदान चारण ने बताया कि, “शिकायत मिलते ही विभागीय स्तर पर आवश्यक कार्रवाई की गई है। शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। छात्राओं की सुरक्षा सर्वोपरि है और इस प्रकार की घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जाएंगी।”
11वीं की छात्रा को लव लेटर देने वाले सरकारी शिक्षक को किया सस्पेंड, डूंगरपुर में देनी होगी हाजिरी

Advertisements
