24 न्यूज अपडेट. चित्तौड़गढ़। गंगरार में एक गांव में सरकारी स्कूल में संस्था प्रधान और महिला टीचर की रासलीला को पकडने के लिए ग्रामीणों ने ही छुपे हुए कैमरे लगाए थे। अश्लील हरकत का वीडियो सामने आने के बाद गुस्साए ग्रामीण उपखंड अधिकारी कार्यालय में गए व कार्रवाई की मांग को लेकर ज्ञापन दिया जिसके बाद दोनों को सस्पेंड कर दिया गया। चित्तौड़गढ़ के गंगरार उपखंड के एक गांव की यह माला सामने आया। संस्था प्रधान और महिला टीचर का रासलीला का वीडियो पर इंटरनेट पर छा गया है। कई लोग इसे शेयर कर रहे हैं । इसमें दोनों स्कूल के ऑफिस में रासलीला करते नजर आ रहे हैं। इसके बाद शिक्षा विभाग ने संस्था प्रधान और महिला टीचर दोनों को सस्पेंड किया है। जांच के लिए शिक्षा विभाग ने 3 राजपत्रित अधिकारियों की कमेटी बनाई है। गंगरार के सरकारी स्कूल के संस्था प्रधान और महिला टीचर का यह वीडियो है। ग्रामीणों ने बताया कि संस्था प्रधान और महिला टीचर के अवैध संबंधों की शिकायतें लगातार मिल रही थी। इसका पता करने के लिए ग्रामीणों ने अपने स्तर पर ही स्कूल के ऑफिस में कैमरे लगवा दिए थे, जिसमें दोनों की अश्लील हरकतें कैद हो गई। कैमरे में दोनों के वीडियो रिकॉर्ड होने के बाद अब यह मामला सामने आया है। लगता है शिक्षक सम्मेलनों के मद्देनजर वीडियो को आउट किया गया। स्कूल मैनेजमेंट कमेटी एसएमसी सदस्यों और अभिभावकों ने बताया कि उन्होंने संस्था प्रधान को टोका था लेकिन संस्था प्रधान ने राजकार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज कराने की धमकी दी थी। डीईओ, प्रारंभिक राजेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि संस्था प्रधान का निलंबन काल राशमी ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय और महिला टीचर अन्य जगह उपस्थिति देंगी। जांच के लिए 3 राजपत्रित सदस्यों कमेटी बनाई हैं जो 2 दिन में जांच शुरू करेंगी।
स्कूल में शिक्षकों की रासलीला को पकड़ने के लिए ग्रामीणों ने ही लगाए थे कैमरे, दोनों सस्पेंड

Advertisements
