Site icon 24 News Update

सनसनीखेज खुलासा : सूचना सहायक राहुल मीणा के तीनों हत्यारे गिरफ्तार, जिस दिन राहुल को मारा था, उसी दिन केसरियाजी में भी की थी राहगीर की हत्या

Advertisements


24 न्यूज अपडेट सलूंबर। सेमारी थाना क्षेत्र में तहसील में कार्यरत सूचना सहायक राहुल मीणा की हत्या का पुलिस ने खुलासा किया है। आपको बता दें पुलिस उदयपुर और सलूंबर जिलों के अलावा गुजरात बॉर्डर सहित आसपास के इलाकों में दबिश देकर तीन आरोपियों को दबोचा है । खुलासा करते हुए सलूंबर एसपी अरशद अली ने बताया कि वारदात के तुरंत बाद ही जिला स्तर पर टीम और थाना स्तर पर टीम ने मुखबरी तंत्र और विभिन्न स्थानों पर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर टीमों दबिश देकर  अशोक पिता शांतिलाल अहारी जाति मीणा उम्र 23 वर्ष निवासी खानिया लिमडी खेरवाडा ,रोहित उर्फ पिन्टु पिता रामलाल डामोर जाति मीणा उम्र 24 वर्ष निवासी बंजारिया पुलिस थाना खेरवाडा और रवि पिता कान्तिलाल जाति मीणा उम्र 20 वर्ष निवासी उपला फला कारछा पुलिस थाना खेरवाडा को हिरासत में लिया । थाने पर लाकर इसे गहनता से पूछताछ की तो इन्होंने वारदात करना कबूला । पूछताछ में सामने आया कि आरोपी आए दिन लूट की नीयत से राहगिरो को रुकवा कर उनके साथ लूटपाट करते हैं । सेमारी सर्कल में सरकारी कर्मचारी राहुल के साथ लूट की नीयत से चाकू मार कर हत्या करने के बाद उसी दिन आरोपी केशरियाजी मे गये जहा पर राह चलते व्यक्ति रणजित मीणा द्वारा गलत तरीके से मोटरसाईकिल चलाने कि बात को लेकर टोकने पर उसकी भी मार कर हत्या कर दी । अब पुलिस तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर और भी पूछताछ कर रही है और भी खुलासा होने की संभावना है

Exit mobile version