24 न्यूज अपडेट सलूंबर . सलूंबर जिले की सराडा थाना पुलिस ने फाइनेंस कर्मियों के साथ लूट की वारदात करने वाले दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया है । सराड़ा थाना अधिकारी हेमंत अहारी ने बताया कि थाने पर प्रति राहुल शर्मा पिता कालूराम शर्मा निवासी सेमली जिला झालावाड़ ने रिपोर्ट दी। रिपोर्ट में बताया कि मैं और राकेश कुमार दोनो समस्ता फाईनेंस लिमिटेड मे काम करते है और हम दोनो बाईको से सलूम्बर से रवाना हो नठारा मण्डास, बामनिया, माण्डली मे कलेक्शन के लिए आये व बाद में कलेक्शन कर हम दोनो अपनी अपनी बाईको से वापस सलूम्बर जा रहे थे । कि डिंगरी रेल्वे पुलिये के पास दो बाईको पर 4 लडके आये व हमे चाकु दिखाकर हमारा बेग छिन ले गये। जिसमे हमारे कलेक्शन के 31 हजार रूपये, टेबलेट, चार्जर व आईडी कार्ड रखा था। रिपोर्ट पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नवीन कुमार पिता लक्ष्मण जी मीणा उम्र 21 वर्ष निवासी उखेडी थाना पाटीया जिला उदयपुर व राकेश पिता शिवा जाति मीणा उम्र 22 वर्ष निवासी नेरा फला खरबर थाना परसाद जिला सलुम्बर गिरफ्तार किया है।
फाइनेंस कर्मियों के साथ लूट करने वाले 2 बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Advertisements
