Site icon 24 News Update

पुलिस थाना टीम ने किया लुट की वारदात का खुलासा, 3 शातिर आरोपी गिरफ्तार,आरोपियों से 3 मोबाईल व 1 मोटरसाईकिल बरामद

Advertisements

24 News Update खेरवाड़ा, जिला पुलिस अधीक्षक योगश गोयल के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजना सुखवाल एंव वृत्ताधिकारी राजीव राहर के निकट पर्यवेक्षण में दलपत सिंह राठौड थानाधिकारी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा दिनांक 5.12.2025 को रात्रि दस बजे करनाउवा ठेके के पास हितेश कलाल पुत्र पुनमचन्द कलाल निवासी उपला माण्डवा ऋषभदेव एवं मित्र गोविन्द खराडी पुत्र काउवा मीणा निवासी माण्डवा के साथ धारदार हथियार दिखाकर मारपीट कर लुट करने वाले अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज करते हुए पुलिस टीम ने 5 दिन के अन्दर खुलासा करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपियों से एक मोटरसाईकिल व 3 मोबाईल बरामद किये गये। 

पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही :: प्रकरण दर्ज कर थानाधिकारी दलपत सिंह राठौड द्वारा एक विशेष टीम का गठन कर पुलिस टीम द्वारा घटना के बारे मे जानकारी प्राप्त कर सघनता एवं तत्परता से कार्यवाही करते हुए प्रार्थी द्वारा बताए गये आरोपियों के हुलिये के अनुसार पुलिस टीम द्वारा लुट के अभियुक्तों की तलाश करते हुए हाईवे एवं खैरवाडा-करनाउवा रोड पर लगे सीसीटीवी कैमेरो की फुटेज चैक की गयी एवं होटलों, ढाबों व टॉल नाके के आसपास ठहराव वाले स्थानो पर टीम के सदस्यों को ग्रामीण वेशभुषा धारण कर उपरोक्त स्थानों पर आने जाने वाले रात्रि के समय संदिग्ध जवान उम्र के लड़कों के बारे मे गोपनीय जानकारी प्राप्त की। सूचना के अनुसार पुलिस टीम बंजारिया गांव के अन्दर ग्राउंड में पहुंची जहां 3 लडके पेड के निचे बैठे हुए थे, जो पुलिस को देखकर भागने लगे जिन्हें पुलिस टीम ने घेरा देकर पकड कर डीटेन कर थाने पर लाकर मनौवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने पर आरोपियों ने करनाउवा ठैके के पास लुट की वारदात करना कबूल किया।  

गिरफ्तार अभियुक्त :: राजपाल पिता रविशंकर कलासुआ मीणा उम्र 19 साल निवासी बंजारिया कलासुआ फला, पियुष पिता सुभाष डामोर मीणा उम्र 19 साल निवासी बंजारिया बेचला फला एवं साहिल पिता शान्ति लाल मीणा उम्र 20 साल निवासी बंजारिया बेचला फला पुलिस थाना खेरवाड़ा

पुलिस टीम में ये शामिल रहे :: दलपत सिंह राठौड पुलिस निरीक्षक (थानाधिकारी), सहायक उप निरीक्षक बंशीलाल एवं किशोर कुमार, हैड कांस्टेबल नरेश, कांस्टेबल दिलीप, मयंक,दिलीप पटेल, भरत, अंशूल एवं अशोक।

Exit mobile version