24 न्यूज़ अपडेट सलूंबर. सलूंबर जिले की सराडा थाना पुलिस ने चोरी का खुलासा करते हुए शराब ठेके पर चोरी करने वाले 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है । सराड़ा थाना अधिकारी हेमंत अहारी ने बताया कि प्रार्थी प्रदीप सिंह पिता दौलत सिंह राजपूत सेल्समेन अंग्रेजी शराब दुकान सुरखणड का खेडा थाने पर रिपोर्ट देकर बताया मैं रात्रि ठेके के पास बने मकान पर सो रहा था । रात्रि के समय अज्ञात चोरों द्वारा ठेके के गेट को तोड़ ठेके में रखी विभिन्न वैरायटी की अंग्रेजी शराब जिम की कीमत 6 लाख रुपए चोरी कर कर ले गए । रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज करते हुए मुखबारी तंत्र और साइबर सेल के सहयोग से वह घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को देखते हुए आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की तलाश के दौरान मुखबीर सिंह के सूचना मिली जिस पर आरोपी राजेन्द्र कुमार पिता मोहनलाल मीणा उम्र 20 वर्ष निवासी कनबई थाना पाटिया जिला उदयपुर , घनपाल उर्फ अजीत पिता कालुराम डामोर उम्र 25 वर्ष निवासी मोंतली पोगरा कला फला थाना खेरवाडा जिला उदयपुर , शान्तिलाल पिता लाल सिंह डामोर उम्र 35 वर्ष निवासी सकलाल काड फला थाना पहाडा जिला उदयपुर ,प्रकाशचन्द पिता नारायणलाल मीणा उम्र 34 वर्ष निवासी मसारो की ऑबरी थाना ऋषभदेव जिला उदयपुर, लक्ष्मण पिता देवाजी मीणा उम्र 45 वर्ष निवासी सेरावाडा बोखला थाना बिछीवाडा जिला डुंगरपुर , विमल पिता बशु बरंडा मीणा उम्र 30 वर्ष निवासी कनबई थाना पाटिया जिला उदयपुर व किशनलाल पिता कालुलाल खराडा उम्र 39 वर्ष निवासी काली पिपली थाना टीडी हाल नयागांव थाना खेरवाडा जिला उदयपुर को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई के दौरान हेमन्त अहारी थानाधिकारी, मांगीलाल एएसआई, रणजीत कुमार, कर्मवीर सिह हैड कांस्टेबल, पुष्पेन्द्र सिह हैड कांस्टेबल, जगदीश सिह कांस्टेबल ,महेन्द्र सिह कांस्टेबल व हेमेन्द्र सिह साइबर सैल अहम भूमिका रही
शराब ठेके पर हुई चोरी का राजफाश, 7 बदमाश गिरफ्तार, सराड़ा पुलिस की कार्रवाई

Advertisements
