24 न्यूज अपडेट डूंगरपुर। क्रेन चालक का वाहन चलाते समय बात करना सड़क किनारे फोन आने पर रूककर फोन पर बात करते दंपती को भारी पड गया। क्रने की टक्कर से महिला की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर आया महिला का भाई बिलख-बिलख कर शव से लिपट कर रोया, अपना शर्ट उतार कर लाडली बहिन के मुंह पर डाल तो सबकी रूलाई फूट पड़ी। लोग आक्रोषित हो गए और खबर लिखे जाने तक शव को नहीं उठाने दिया। ड्राइवर मौके से भाग गया। मामला डूंगरपुर में आसपुर के दोवड़ा थाना इलाके के लीलवासा बस स्टैंड का है जहां पर रविवार सुबह 9 बजे यह आदसा हुआ। पाडली सीमलवाडा गुजरेश्वर के लाला (25) पुत्र मानजी अपनी पत्नी हेमलता (23) और भतीजी कीर्ति (4) बाइक पर आसपुर के पास विजवा माता मंदिर में दर्शन करने जा रहे थे। एक अन्य बाइक पर उसका साला वीरेंद्र और उसकी पत्नी भी उनके साथ थे। रास्ते में लाला के मोबाइल पर फोन आया। लीलवासा बस स्टैंड के पास साइड में बाइक रोकी और फोन पर बात करने लगा। इस दौरान डूंगरपुर की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही क्रेन का ड्राइवर मोबाइल पर बात करते हुए क्रेन चला रहा था, उसने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। बाइक सवार दंपती और भतीजी सड़क पर उछल कर गिरे। सिर पर चोट से हेमलता ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। लाला को हल्की चोटें आईं। लाला के साले वीरेन्द्र की बेटी कीर्ति का पैर फ्रैक्चर हो गया, उसकी हालत गंभीर है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि दूसरी बाइक पर जब वीरेंद्र पुहुंचा तो सड़क पर बहन हेमलता का शव देख वीरेंद्र बिलख पड़ा। उसने शर्ट उतार कर हेमलता के चेहरे पर डाली और फिर सड़क पर गिरकर फूट-फूट कर रोने लगा। दोवड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। आक्रोशित परिजनों ने आरोपी ड्राइवर को पकड़ने की मांग करते हुए शव उठाने से इनकार कर दिया। दोवड़ा थानाधिकारी मदनलाल खटीक, आसपुर थानाधिकारी हरेंद्र सिंह सौदा, बनकोड़ा चौकी प्रभारी लाल सिंह निनामा समेत मौके पर 40 पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद थे।
सड़क किनारे खड़े फोन पर बात कर रहे बाइक सवार दंपती को फोन पर बात कर रहे क्रेन ड्राइवर ने मारी टक्कर, महिला की मौत

Advertisements
