24 news Update उदयपुर। गोगुंदा थाना क्षेत्र के गोगुंदा–पिंडवाड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें बाइक सवार दंपती की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा कला आश्रम के पास हुआ, जब मजदूरी करने उदयपुर जा रहे पति-पत्नी को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।
गंभीर चोट लगने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पति का सिर बुरी तरह कुचल गया था, जिससे सड़क पर खून फैल गया। घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई।
सूचना पर गोगुंदा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को गोगुंदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया। मृतकों की पहचान हाथिया तलाई, मोरवाल निवासी पेमा गमेती (35) और उसकी पत्नी भुरकी बाई (30) के रूप में हुई है।
अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी पुलिस
थानाधिकारी श्याम सिंह ने बताया कि हादसा किस वाहन से हुआ, इसकी जांच की जा रही है। एएसआई नंदलाल नागदा ने कहा कि सूचना मिलते ही पुलिस दल मौके पर पहुंचा और आवश्यक कार्रवाई की गई। परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है। बाइक को कब्जे में लेकर टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश शुरू कर दी गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि गोगुंदा-पिंडवाड़ा हाईवे पर लगातार हादसे हो रहे हैं। पिछले चार दिनों में यहां अलग-अलग घटनाओं में चार लोगों की जान जा चुकी है।
गोगुंदा हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, पति-पत्नी की मौत

Advertisements
