Site icon 24 News Update

ट्रक ने बाइक सवार दंपती को 50 फीट तक घसीटा, दोनों की मौके पर मौत

Advertisements

24 News Update उदयपुर। उदयपुर में गुरुवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसे में ट्रक ने बाइक सवार पति-पत्नी को कुचल दिया। हादसा इतना भीषण था कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ट्रक ने दंपती को लगभग 50 फीट तक घसीटा, जिससे महिला का सिर बुरी तरह कुचल गया।
यह हादसा उदयपुर-चित्तौड़गढ़ हाईवे पर देबारी चौराहे के पास हुआ। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची प्रतापनगर थाना पुलिस ने शवों को एमबी अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया और ट्रक को जब्त कर थाने पहुंचाया।

घाटा वाली माता के दर्शन कर लौट रहे थे पति-पत्नी
जानकारी के अनुसार, हादसा दोपहर करीब 2 बजे हुआ। बाइक सवार पति-पत्नी घाटा वाली माता के दर्शन करने के बाद सुखेर की ओर लौट रहे थे। इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही दोनों सड़क पर गिर पड़े और ट्रक के आगे वाले हिस्से के नीचे आ गए। दंपती को संभलने का मौका तक नहीं मिला। ट्रक ने उन्हें करीब 50 फीट तक घसीटा, जिससे दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

मृतकों की पहचान ओमगिरी और पुष्पा के रूप में
हादसे में मारे गए दंपती की पहचान ओमगिरी गोस्वामी (48) और उनकी पत्नी पुष्पा (43) निवासी नऊवा, चंदेसरा के रूप में हुई। ओमगिरी सुखेर क्षेत्र में गार्ड की नौकरी करते थे। घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। लोगों ने भागते हुए ट्रक चालक को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह फरार होने में सफल रहा। पुलिस ने मामले में प्राथमिक जांच शुरू कर दी है और चालक की तलाश की जा रही है।

Exit mobile version