आसींद. आसींद थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे 158 पर गुरुवार सुबह हुए सड़क हादसे में एक चाय व्यापारी और उनकी पत्नी की मौत हो गई, जबकि उनके बेटे, बेटी और बहू गंभीर रूप से घायल हो गए।
थाना प्रभारी हंसपाल सिंह ने बताया कि आसींद निवासी गौतम कावड़िया (48) और उनकी पत्नी अरुणा कावड़िया (44) अपने बेटे ऋषभ (25), बहू और बेटी के साथ नाकोड़ाजी भैरव मंदिर में दर्शन कर लौट रहे थे। सुबह करीब 6 बजे पालड़ी गांव के पास उनकी ईको कार की ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई।
हादसे में दंपती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके बेटे, बेटी और बहू गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए आसींद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उन्हें आगे के इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया। मृतक दंपती के शव पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए गए।
थाना प्रभारी ने बताया कि गौतम कावड़िया आसींद में ‘आशावादी चाय’ नाम से चाय पत्ती का व्यवसाय करते थे। उनका व्यवसाय आसींद और आसपास के क्षेत्रों में सक्रिय था और बेटा ऋषभ भी कारोबार संभालता था।
पुलिस ने हादसे के आरोपी ट्रक ड्राइवर को हिरासत में लिया है और वाहन को जब्त कर लिया है। मामले की जांच जारी है।
आसींद: नेशनल हाईवे पर ट्रक से टक्कर, चाय व्यापारी और पत्नी की मौत, बेटा-बेटी और बहू घायल

Advertisements
