कविता पारख
24 न्यूज़ अपडेट निंबाहेड़ा 05 सितंबर 2024, शिक्षक दिवस पर नगर की समाजसेवी संस्था लायंस क्लब निंबाहेड़ा गोल्ड प्रांत 3233 ई 2 द्वारा गुरूवार को आदर्श कॉलोनी स्थित मोहित उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। लायंस क्लब गोल्ड के संस्थापक सदस्य लायन सत्यप्रकाश जैथलिया ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ पदाधिकारियों द्वारा मां सरस्वती के दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम में वक्ताओं द्वारा पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जीवनी पर प्रकाश डाला। समारोह में वरिष्ठ अध्यापक सुरेन्द्रकुमार जैन, प्रधानाचार्य प्रकाशचन्द्र चेलावत, बालमुकुन्द राठी, व्याख्याता अनिल चेलावत, सुरेश कुमावत, घनश्याम जोशी, रियाज खान, सीबीईओ एवं प्रधानाचार्य नीतू गुप्ता, शारीरिक शिक्षक सीमा अग्रवाल, वरिष्ठ अध्यापिका ज्योति डाड, व्याख्याता नीलम प्रजापति को क्लब ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। क्लब के नवीन अध्यक्ष लायन गोविंद सोनी ने संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक न केवल विद्यार्थी अपितु राष्ट्र के भी मार्गदर्शक होते हैं। संचालन लायन डॉ. आर आर विश्नोई ने किया। इस अवसर पर सचिव लायन सी ए नितेश शर्मा, लायन श्यामसुंदर अग्रवाल, लायन गोपाल पंचोली, लायन विकास मुंदड़ा, लायन अभिषेक सोनी, लायन इंद्रकुमार जीवनानी, लायन जगदीश राजोरा, लायन दिलीप सोनी, लायन मोहसीन अहमद, लायन धर्मेंद्र मारू, लायन रमेश तोतला, लायन शिवनारायण धुप्पड़, लायन प्रहलाद दशोरा, लायन मनोहर वासवानी, लायन सत्यप्रकाश जैथलिया, लायन कैलाश लढ़ा, राजकुमार जैथलिया आदि सदस्य उपस्थित थे।

