24 News Update निंबाहेड़ा (कविता पारख)। लायंस क्लब निम्बाहेड़ा गोल्ड द्वारा दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष अशोक गदिया की प्रेरणा से मृतक के दोनों पुत्रों महावीर और दीपक जैन ने अपने पिता सुरेशचंद्र गदिया के निधन पर दुःख की घड़ी में उनके परिवार ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए राष्ट्रीय अंधत्व निवारण कार्यक्रम के तहत नेत्रदान कराया। उक्त परिवार से क्लब को पहले भी नेत्रदान मिल चुके हैं।
क्लब के आई डोनेशन चेयरमैन डॉ. आर.आर. बिश्नोई ने बताया कि यह इस सत्र का पाँचवा व क्लब द्वारा करवाया गया कुल 18वाँ नेत्रदान है। इस नेत्रदान में लायंस क्लब नीमच के लायन गरुमुख छाबड़ा का विशेष सहयोग रहा।
गोमाबाई नेत्रालय नीमच के डॉ. कमला शंकर नागदा द्वारा नेत्र उत्साहित कर प्रत्यारोपण हेतु सुपुर्द किए गए।
इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष विक्रमादित्य खेरोदिया, उपाध्यक्ष अभिषेक सोनी, क्लब के पूर्व अध्यक्ष गोविंद सोनी, वरिष्ठ सुरेश सहलोत, बंसीलाल जीवनानी, इंद्र कुमार जीवनानी, मोहसिन अहमद, सत्य प्रकाश जैथलिया, मनोहर वासवानी, कैलाश लड्ढा सहित क्लब सदस्य उपस्थित थे।

