कविता पारख
24 न्यूज़ अपडेट निम्बाहेड़ा। क्षेत्र में कार्यरत विभिन्न समाजसेवी संगठनों के द्वारा किए जा रहे कार्यों से हटकर लायंस क्लब के पीड़ित मानव की सेवा वाले संविधान के अनुरूप कार्य कर दूसरों के लिए मील का पत्थर बनें।
उक्त विचार रविवार को लॉयन्स क्बल निम्बाहेड़ा गोल्ड (प्रान्त 3233 ई-2) वर्ष 2024-25 के नवीन पदाधिकारियों एवं संचालन मण्डल के पदस्थापना एवं चार्टर डे समारोह के दौरान पूर्व स्वायत्त शासन मंत्री एवं विधायक श्रीचंद कृपलानी ने मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किए।
रविवार को लॉयन्स क्बल निम्बाहेड़ा गोल्ड (प्रान्त 3233 ई-2) वर्ष 2024-25 के नवीन पदाधिकारियों एवं संचालन मण्डल के पदस्थापना एवं चार्टर डे समारोह नगर के कंचन रिसोर्ट में आयोजित हुआ।
लायंस क्लब गोल्ड के संस्थापक सदस्य लाॅयन सत्य प्रकाश जैथलिया ने बताया कि समारोह में कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा लायंस क्लब गोल्ड संस्थापक सर मेल्विन जोन्स एवं मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ववलन कर किया।
इस अवसर पर विधायक कृपलानी ने लायंस क्लब के पदाधिकारियों को शहरी क्षेत्रों के साथ ग्रामीण एवं पिछड़े वर्गों के हितार्थ कार्य योजना बनाकर सेवा करें, ताकि आपके द्वारा किये गए कार्य दूसरों के लिए मील के पत्थर साबित हो। तत्पश्चात समारोह में अन्य अतिथियों ने भी अपना उद्बोधन दिया। क्लब सचिव लायन मोहसिन अहमद ने लायंस क्लब गोल्ड की गतिविधियों के बारे में अवगत कराया।
कार्यक्रम में लॉ. दिलीप तोषनीवाल पूर्व प्रान्तपाल ने लॉ कैलाश लढा को लीडरशिप पिन से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर लायंस क्लब के माध्यम से मरणोपरांत नेत्रदान कराने वाले के परिजनों व देहदान की घोषणा करने वाले के परिजनों को क्लब प्राधिकारियों ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में पद स्थापना अधिकारी लॉयन निशांत जैन ने क्लब के पदाधिकारियों को अपने पद के अनुरूप कर्तव्य अनुसार कार्य करने की जानकारी प्रदान की।
लायंस क्लब गोल्ड निम्बाहेड़ा के नवीन अध्यक्ष लाॅयन गोविंद सोनी को सम्मान के साथ मंच पर बुलाकर अध्यक्ष पद की शपथ दिलाई, साथ ही लायंस क्लब के सभी पदाधिकारीयों एवं सदस्यों को शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि विकास पंचोली उपखण्ड अधिकारी, लॉ निशान्त जैन पदस्थापना अधिकारी, लॉ. दिलीप तोषनीवाल पूर्व प्रान्तपाल, लॉ. सुरेश तोतला संभागीय अध्यक्ष संभाग 5, लॉ. अशोक मालपानी क्षेत्रिय अध्यक्ष संभाग-5, क्षेत्र-3 मंचासीन रहे।
समारोह में मंच संचालन डॉ. राकेश पाटीदार मनासा एवं लॉ डॉ. आर.आर. विश्नोई ने किया तथा आभार लॉ सीए नितेश शर्मा सचिव ने व्यक्त किया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक अशोक नवलखा, भाजपा नगर अध्यक्ष नितिन चतुर्वेदी, पूर्व पालिका अध्यक्ष प्रहलाद सोनी, पूर्व पालिका उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ पार्षद पारस पारख, क्लब के वरिष्ठ ला. गोपाल नरेडी, ल. दिलीप सोनी कोषाध्यक्ष, लॉ. विक्रमादित्य खेरोदिया, लॉ. मोहसीन अहमद, ला. संजय शारदा, ला. महेश गोयल, ला. दीपक लढा, ला. बंसीलाल जीवनानी ला.अभिषेक सोनी ला. दीपक खटोड़ ला.कुलदीप प्रजापत,ला राजेश बहरानी ला. डॉ.हरिओम तुरकिया ला.डॉ. कैलाश चारण ला. हरीश आहूजा, ला. पुनीत जीवनानी, ला. योगेश कुमावत, ला विकास मुंदड़ा, ला. गोपाल पंचोली, ला. हीरानंद लालवानी, ला. इंदर कुमार जीवनानी, ला. जगदीश राजोरा, ला. दिलीप कुदाल, ला. दिपक सोनी, ला. विमल कोठारी, ला. धर्मेंद्र मारू, ला. अनिल धूत, ला. संजय शारदा, ला. श्याम सुंदर अग्रवाल, ला. राजकुमार अग्रवाल, ला. मोहन लाल पाटीदार, ला. रमेश तोतला, ला उमर मंसूरी, ला. शिवनारायण धुप्पङ, ला. रवि दशोरा, ला. प्रहलाद दशोरा सहित नीमच, मनासा, चित्तौड़गढ़, कपासन, फतहनगर, प्रतापगढ़, उदयपुर एवं लायंस क्लब निंबाहेड़ा के पदाधिकारी एवं नगर के कई गणमान्य उपस्थित रहे।

