कविता परखा
24 न्यूज़ अपडेट निंबाहेड़ा। लॉयन्स क्बल निम्बाहेड़ा गोल्ड (प्रान्त 3233 ई-2) वर्ष 2024-25 के नवीन पदाधिकारियों एवं संचालन मण्डल का पदस्थापना एवं चार्टर डे समारोह का आयोजन रविवार को कंचन रिसोर्ट में आयोजित हुआ।
लायंस क्लब गोल्ड के लॉ. कैलाश लढा ने बताया कि समारोह में कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा लायंस क्लब गोल्ड संस्थापक सर मेल्विन जोन्स एवं मां सरस्वती के दीप प्रज्ववलन कर किया।
तत्पश्चात अतिथियों ने समारोह में अपना उद्बोधन दिया लायंस क्लब की गतिविधियों के बारे में अवगत कराया।
कार्यक्रम में लॉ. दिलीप तोषनीवाल पूर्व प्रान्तपाल ने लॉ कैलाश लढा को लीडर शिप पिन प्रदान की गई।
समारोह मैं नगर के प्रबुद्धजनों का मरणोपरांत नेत्रदान कराने वाले परिजनों को क्लब प्राधिकारियों ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में निशांत जैन ने क्लब के पदाधिकारीयों को अपने पद के अनुरूप कर्तव्य अनुसार कार्य करने की जानकारी प्रदान की।
लायंस क्लब गोल्ड निंबाहेड़ा अध्यक्ष गोविंद सोनी को सम्मान के साथ मंच पर बुलाया गया उन्हें पगड़ी एवं ऊपरना पहना कर तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया साथ ही समारोह में उपस्थित अतिथियों का भी स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया।
अंत में लायंस क्लब के सभी पदाधिकारीयों एवं सदस्यों को शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक श्रीचन्द कृपलानी ,विशिष्ट अतिथि विकास पंचोली उपखण्ड अधिकारी, निम्बाहेड़ा,लॉ निशान्त जैन पदस्थापना अधिकारी,लॉ. दिलीप तोषनीवाल पूर्व प्रान्तपाल, लॉ. निशांत जैन प्रांत पाल 2, लॉ. सुरेश तोतला संभागीय अध्यक्ष संभाग 5, लॉ. अशोक मालपानी क्षेत्रिय अध्यक्ष संभाग-5, क्षेत्र-3 मंचासीन रहे।
समारोह में मंच संचालन डॉ. राकेश पाटीदार मनासा एवं लॉ डॉ. आर आर विश्नोई ने किया तथा आभार लॉ सी ए नितेश शर्मा सचिव ने व्यक्त किया।
इस अवसर पर लॉयन दिलीप सोनी कोषाध्यक्ष लॉ. विक्रमादित्य खेरोदिया कार्यवाहक अध्यक्ष लॉ. मोहसीन अहमद सचिव ,लॉ. महेश गोयल उपाध्यक्ष,लॉ दीपक लढा सहित लॉयन्स क्लब निम्बाहेड़ा गोल्ड क्या समस्त पदाधिकारी एवं सदस्यगण नीमच मनासा रतलाम चित्तौड़गढ़ कपासन उदयपुर निंबाहेड़ा लायंस क्लब के पदाधिकारी एवं सदस्य सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।

