24 न्यूज अपडेट भीलवाड़ा। केवल कुछ लोगों के कारण समुदायों में वैमनस्य फैल जाती है जिसका खामियाजा सांप्रदायिक सौंहार्द में विश्वास करने वाले आमजन को भुगतना पड़ता है। शाहपुरा के जहाजपुर में जलझूलनी एकादशी पर पत्थरबाजी की घटना के विरोध में कल बिजयनगर शहर बंद रहा और आज मुस्लिम समुदाय की ओर से बारावफात पर जुलूस नहीं निकालने का फैसला किया गया है। बताया गया कि जहाजपुर में जलझूलनी एकादशी पर भगवान पीतांबर का बेवाण निकल रहा था जिस पर पथराव किया गया। घटना के विरोध में बवाल हो गया था। इधर, शाहपुरा में बाजार पूरी तरह से बंद रहे। प्रतिष्ठान बंद रखकर बंद का समर्थन किया गया। सभी व्यापारियों ने समर्थन दिया। हिंदूवादी संगठनों ने मुख्य बाजारों में घूम-घूम कर जहाजपुर में बेवान पर पत्थरबाजी की घटना के विरोध में नारेबाजी करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की। बंद के चलते मुस्लिम समुदाय ने सोमवार को बारावफात पर निकलने वाले जुलूस को नहीं निकलने का फैसला किया है और भाईचारे का संदेश दिया है। पुलिस व प्रशासन लगातार अलर्ट मोड पर है और शहर के मुख्य बाजारों में पुलिस प्रशासन लगातार गश्त कर रहा है।
आपको बता दें कि शाहपुरा में 14 सितम्बर को जलझूलनी एकादशी पर भगवान पीतांबर का बेवाण जलविहार के बाद एक धार्मिक स्थल पर पहुंचा। इस दौरान कुछ लोगों की ओर से जुलूस पर पत्थरबाजी की गई। विरोध में जिले हिंदू संगठन धरने पर बैठ गए थे, बवाल हुआ, कुछ घुमटियां हटाई गईं, रविवार देर रात प्रशासन से वार्ता के बाद समाप्त हुआ।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.