Site icon 24 News Update

शाहपुरा में दो मंजिला इमारत ढही, कोई जनहानि नहीं

Advertisements

24 न्यूज अपडेट. शाहपुरा भीलवाड़ा। शाहपुरा में क्षेत्र में पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण कई पुराने मकान काफी हद तक क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। दीवारें कमजोर होकर मकान गिरने लगे हैं। बारिश के कारण हमाल मोहल्ले में शकूर मोहम्मद का मकान क्षतिग्रस्त होकर गिर गया। मलबा गली में गिरने के कारण आवागमन करीब 2 घंटे तक बाधित रहा। नगर परिषद सभापति रघुनंदन सोनी नगर परिषद कार्मिकों की टीम के साथ मौके पर पहुंचे। शाहपुरा थाने से पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंचे। संकरी गली होने के कारण नगर परिषद की जेसीबी मशीन मकान तक नहीं पहुंच पाई, जिसके कारण मलबा हटाने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा। इधर, कोठार मोहल्ले में पटवार घर के पीछे एक और मकान गिर गया। मकान मालिक राजेंद्र लुहाडिया लंबे समय से अपने परिवार सहित इंदौर में रह रहे थे, इसलिए मकान खाली था और इस वजह से कोई जनहानि नहीं हुई। सभापति रघुनंदन सोनी ने शाहपुरा नगरवासियों से अपील की है कि वे अपने क्षतिग्रस्त मकानों को स्वयं अपने स्तर पर हटाने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि यदि क्षतिग्रस्त मकानों के मालिक खुद ही मकान नहीं गिराते हैं, तो नगर परिषद द्वारा उन्हें हटाया जाएगा।

Exit mobile version