24 न्यूज़ अपडेट शाहपुरा. शाहपुरा जिले के बनेड़ा उपखंड में बीती रात निर्माणाधीन मकान की छत ढह गई।मकान की छत के नीचे सो रहे चार भाइयों का परिवार इसकी चपेट में आ गए। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। एक महिला सहित तीन लोगों को चोटें आई हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। जानकारी के अनुसार मामला जिले के बनेडा थाना क्षेत्र का है।थाना क्षेत्र के कुवांर गाव में बुधवार देर रात चार भाइयों के घर के बरामदे की छत ढह गई। हादसे में परिवार के लोग बाल-बाल बच गए।मकान पर आरसीसी की छत डाली गई थी, बरामदे के पिल्लर गिरने से बरामदे की छत नीचे आ गई।छत गिरने से एक ही परिवार के छह जने बाल-बाल बच गए।परिवार के तीन सदस्य माधु (40), सूरज (15) और गंगा देवी (35) को चोटें आईं।जिन्हें प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। छत ढहने से एक बाइक और घर का काफी घरेलू सामान भी डैमेज हो गया। कस्बे में बीते दिनों से लगातार बारिश होने और पिल्लरों के गिरना से छत ढहने हादसे का कारण बताया जा रहा है।
शाहपुरा जिले के बनेड़ा में लगातार बारिश होने से मकान के पिलर समेत छत गिरी

Advertisements
