Site icon 24 News Update

राजसमंद में दो मंजिला मकान गिरा, एक की मौत: चार लोग थे घर में, हादसे से कुछ पल पहले ही बचे दो सदस्य

Advertisements

धोरा मोहल्ला कांकरोली की घटना, महिला गंभीर घायल, उदयपुर रेफर

24 News Update राजसमंद | जिले के कांकरोली क्षेत्र के धोरा मोहल्ला में सोमवार देर रात एक जर्जर दो मंजिला मकान भरभराकर गिर गया, जिससे मलबे में दबकर एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे के वक्त मकान में एक ही परिवार के चार सदस्य सो रहे थे, जिनमें से दो सदस्य अंतिम क्षणों में बाल-बाल बच गए।
आधी रात डेढ़ से दो बजे के बीच हादसा
प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा सोमवार देर रात करीब डेढ़ से दो बजे के बीच हुआ। दो मंजिला मकान में करण सिंह, उनकी पत्नी, बड़े भाई गोविंद सिंह और भाभी मंजू कंवर सो रहे थे। तभी छत से अचानक मलबा गिरा, जिससे करण सिंह की नींद खुल गई। उन्होंने तुरंत अपनी पत्नी को जगाया और दोनों तेजी से बाहर निकल गए।इसके बाद करण सिंह ने अपने बड़े भाई-भाभी को भी आवाज लगाई, लेकिन इतने में पूरा मकान धराशायी हो गया और दोनों मलबे में दब गए।

मलबे में दबे भाई-भाभी, एक की मौत
घटना की जानकारी मिलते ही मोहल्लेवासियों ने रेस्क्यू शुरू किया और गंभीर रूप से घायल गोविंद सिंह और मंजू कंवर को बाहर निकाला। उन्हें तुरंत आरके हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने गोविंद सिंह को मृत घोषित कर दिया। वहीं मंजू कंवर की हालत गंभीर होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें उदयपुर रेफर कर दिया गया।

मकान था बेहद जर्जर, बारिश बनी कारण
स्थानीय लोगों और परिजनों के अनुसार मकान काफी पुराना और जर्जर अवस्था में था। हाल ही में हुई तेज बारिश के कारण इसकी दीवारें और छत और भी कमजोर हो गई थीं। मकान की दूसरी मंजिल की छत केलूपोश थी, जो पानी सोखने के कारण भारी हो गई और हादसे का कारण बनी।

पुलिस पहुंची मौके पर, मामला दर्ज
हादसे की सूचना मिलते ही कांकरोली थाना पुलिस मय जाब्ता मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने मृतक के शव को मोर्चरी में रखवाया और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version