24 न्यूज़ अपडेट उदयपुर. थाना सुखेर जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर योगेश गोयल ने बताया कि दिनांक 12.12.24 को कालुसिंह पिता रूपसिंह जी सारंगदेवोत जाति राजपूत उम्र 45 साल निवासी 25ए, चित्रकुटनगर, हाल मैनेजर हवेली मार्बल सुखेर थाना सुखेर ने लिखित रिपोर्ट में बताया कि दिनांक 12/12/24 को मेरे फैक्ट्री मे काम करने वाले घुला पिता रंगजी ट्रेलर नम्बर आरजे 27, जीई 6212 लेकर हाईवे के लिए निकला जो अम्बेरी पुलिया से हाईवे पर चढ़ रहा था तो फैक्ट्री पर काम करने वाले ही गुलाबसिंह कोई सामन देने के लिए अम्बेरी पुलिया के आगे धुले के पास पहुंचे तो दो व्यक्ति धुला को पकड कर मारपीट करते हुए पेट में। चाकु मारकर जेब में रखा पर्स जिसमे रखे 3000/- रूपये लेकर भाग गए। धुला को घायल अवस्था मे हॉस्पीटल में भर्ती कराया जिसका ईलाज जारी है। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 645/24 धारा 109(1), 126(2), 309(6), 3(5) बीएनस में दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए योगेश गोयल जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा मामले मे त्वरित कार्यवाही के आदेश प्रदान किए। निर्देशो की पालना में उमेश ओझा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उदयपुर,कैलाशचन्द्र खटीक वृताधिकारी वृत नगर पश्चिम जिला उदयपुर के सुपरविजन में हिमाशुसिंह राजावत पु.नि. थानाधिकारी थाना सुखेर के निर्देशन में एक विशेष टीम का गठन किया। टीम द्वारा तकनीकी व मुखबीर के माध्यम से अज्ञात अभियुक्तगणो की तलाश की गई। दौराने तलाश घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरो का अवलोकन कर संदिग्धो से पूछताछ करते हुए संदिग्ध मुकेश ओड से पूछताछ करने पर अपने साथी अजुर्न ओड के साथ मिलकर घटना करना स्वीकार किया गया।
गिरफ्तार आरोपी मुकेश ओड पिता नारायण ओड उम्र 27 साल निवासी 202, ओड बस्ती, खान वाले बाबा के पास, गस्तान बाबा मल्लातलाई हाल अम्बेरी पुलिस थाना सुखेर जिला उदयपुर।
मारपीट करने का कारण आरोपी मुकेश ओड अपने साथी अर्जुन के साथ अम्बेरी मे शराब नशे मे खडे हो ट्रक ड्राईवर धुला को खडा देखकर उसके पास जाकर शराब के लिए रूपये की माग करने पर धुला द्वारा रूपये नही देने पर मुकेश ओड व उसके साथी द्वारा मारपीट करना व आरोपी मुकेश ओड द्वारा पिडीत धुला के चाकु मारकर जानलेवा हमला कर दिया गया।
शेष अदम गिरफतार आरोपी-
- अजुर्न ओड पिता मुन्नालाल ओड निवासी रामपुरा, उदयपुर

