Site icon 24 News Update

अज्ञात युवको द्वारा सुबह सोच करने जातें हुये व्यक्ति पर किये जान लेवा हमले का खुलासाघटना मे शामिल तीन नाबालिंग युवक डिटेन घटना मे प्रयुक्त चाकु बरामद

Advertisements

24 News Update Udaipur. दिनांक 13.05.2025 को प्रार्थी कमलेश गमेती पिता रामा गमेती उम्र 22 वर्ष पेशा मजदूरी निवासी सामुदायिक भवन के पास थाना प्रतापनगर उदयपुर ने उपस्थित थाना हो एक रिपोर्ट इस आशय की पेश कि दिनांक 13.05.2025 को मेरा बडा भाई भीखाराम, मठ मादडी स्थित हनुमान मंदिर (मेन हाईवे के पास) मे सोता है। आज रात मे सुबह के करीब 4 बजे के पास मेरा भाई लघुशंका करने जा रहा था की तब एक स्कूटी पर आये 3 बदमाशो ने स्कूटी रोककर चाकु से मेरे भाई पर चाकु से ताबड तोड वार कर घायल कर दिया। जिससे मेरा भाई भीखाराम गम्भीर रुप से घायल हो गया। जिसका उपचार महाराणा भूपाल चिकित्सालय मे चल रहा हैं। अतः अज्ञात बदमाशो के खिलाफ कानून कार्यवाही करावे।
योगेश गोयल जिला पुलिस अधीक्षक महोदय उदयपुर ने बताया कि प्रताप नगर थाना क्षेत्र के दिनांक 13.05.2025 को प्रतापनगर मढ मादडी रोड पर सुबह के समय सोच करने जाते हुये पर राह चलते अज्ञात युवको द्वारा किये गये जानलेवा हमले के प्रयास का खुलासा करने हेतू एव प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये, जिस पर उमेश ओझा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर उदयपुर एंव छगन पुरोहित वृताधिकारी वृत नगर पूर्व के सुपरविजन राजेन्द्रसिंह चारण पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना प्रतापनगर के नेतृत्व में पुलिस टीम थाना प्रतापनगर द्वारा मठ मादडी मे भीखाराम गमेती पर राह चलते अज्ञात युवको द्वारा किये गये जानलेवा हमले का खुलाशा करने के लिये अलग अलग टीमो का गठन कर घटनास्थल पर आने जाने वाले रास्तो पर लगे सीसीटीवी फुटेज चैक कर संदीग्धो से पुछताछ की गई तो कडी मेहनत के बाद प्रकरण की घटना कारित करने वाले तीन बालको को डिटेन कर गहन पुछताछ की गई तो उक्त तीनो द्वारा उक्त घटना करना स्वीकार किया। जिस पर उक्त तीनो नाबालिग बालको को डिटेन कर घटना में प्रयुक्त स्कूटी व चाकु बरामद कर अनुसंन्धान जारी है।

पुलिस टीम : –

01. राजेन्द्रसिंह पु.नि. थानाधिकारी

02. किशनसिंह सउनि

03. मोहनसिंह सउनि

04. अखिलेश्वर सिंह हैडकानि

05. मुकेश कुमार हैडकानि

06. राजुराम कानि

07. नरेन्द्र सिंह कानि

08. रामस्वरूप कानि

09. शंकरलाल कानि

10. बनवारी कानि

Exit mobile version