24 न्यूज अपडेट उदयपुर। 14 नवंबर 2024 को प्रार्थी कैलाशचन्द्र डांगी पिता मोतीलाल डांगी निवासी महाराज खेडी थाना डबोक ने रिपोर्ट पेश की कि देवराज एन्टरप्राईजेज नाम से फर्म है जो कि कन्सट्रक्शन एवं बिल्डींग मेटेरियल सप्लाई का कार्य करती है। अप्रेल 2024 में कालु डांगी निवासी बनोडा, सलुबर ने सपर्क किया और बताया कि उसके दुबई और अरब देशो में अच्छा संपर्क है। जहाँ कन्सट्रक्शन का अच्छा काम है वहीं पर व्यापार करेंगे तो अच्छा मुनाफा मिलेगा। कालुलाल की बातों में आकर साथ में व्यापार करने की सहमती दे दी। उसके पश्चात कालुलाल ने तितरडी निवासी हिमाशु से संपर्क करवाया और हिमांशु ने अहमदाबाद निवासी गौरव तेली से फोन पर बात कराई। गौरव ने बताया कि उसका दुबई में आफिस है और 40-50 जगह कन्सट्रक्शन का काम चल रहा है और हमारा साथ काम करोगे तो अच्छा मुनाफा मिलेगा। जिस पर वह चिकनी चुपड़ी बाता में आ गया। अभियुक्तगणो को फर्म के खाता की डिटेल दे दी। जिस पर मई 2024 में करीब 10 दिन में 6 करोड रूपये का ट्राजेंक्शन हो गया।
जिस पर मैने अभियुकतगणों को कहा कि इतना बड़ा ट्राजेक्शन मैं कहाँ शो कॅरूगा तो अभियुक्तगण टालमटौल करने लगे और मुझे धमकाने लगे। दिनांक 23.06.2025 को मेरे पुत्र के ईलाज हेतु रूपयों की आवयश्कता होने के कारण मैंने अपने खाते से 5 लाख रूपये निकाले तथा तथा अपने भाई हिरालाल को संभालने के लिए दे दिये। उस समय मेरे साथ कालुलाल भी था। मेरे रुपये निकालने के 15 मिनट के भीतर ही मेरे भाई हिरालाल के वहाँ पर एक सफेद स्वीफट डिजायर कार आई और मुझे फोन करके बुलाया। कार में 3-4 गुडें किस्म के व्यक्ति थे। इन लोगो ने हिरालाल से 05 लाख रूपये ले लिये व मेरे साथ मारपीट एवं गाली-गलौच की। इसके बाद मेरे द्वारा इन लोगो को अन्य खातों से दस लाख रूपये निकाल दिये और 5 लाख रूपये की ओर मॉग करने पर मैने मेरे मित्रो से मॅगबाकर उनको दिये। अभियुक्तगणो ने मुझे धमकी दी यह बात किसी को बताई तो जान से मार देगे। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण पंजीबंद्ध कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
जिला पुलिस अधिक्षक, उदयपुर श्री योगेश गोयल द्वारा साईबर सम्बंधी अपराधों पर रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री उमेश ओझा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर व श्री कैलाशचन्द्र वृताधिकारी वृत नगर पश्चिम के सुपरविजन में श्री रविन्द्र चारण थानाधिकारी, सुखेर मय टीम द्वारा आसूचना व तकनीकी सहयोग से साईबर फाड के लिए किराये पर संदिग्ध खाते देने वाले गिरोह की तलाश शुरू की गई। दौराने अनुसंधान मामले में वाछित साईबर फ्रांड हेतु संदिग्ध खाते उपलब्ध कराने वाले कालूलाल पिता श्री मावा निवासी बनोडा, थाना सलुम्बर जिला सलुम्बर, प्रिंस पिता श्री अनिल निवासी गांधी चौक, स्कुल के पास, सुरजपोल रोड, थाना सलुम्बर व हिमांशु पिता श्री दिनेश कुमार निवासी चुगी नाका थाना सलुम्बर जिला सलुम्बर को बाद पुछताछ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगणों से वारदात में शामिल अन्य अभियुक्तों के बारे में अनुसंधान जारी है।
टीम प्रभारी व सदस्यः-
- श्री रविन्द्र चारण थानाधिकारी, सुखेर।
- श्री औकार सिंह उ.नि.।
- श्री तरूण कानि. 21721
- श्री शिवसिंह कानि. 9751
- श्री राजकुमार कानि. 398।
- श्री प्रमोद कानि. 1995।
- श्री लोकेश रायकवाल कानि. 2258 साईबर सैल, उदयपुर।

