Site icon 24 News Update

सलूम्बर जिले मे भाजपा कार्यकर्ता पर किया जान लेवा हमला,मामला दर्ज

Advertisements

24 न्यूज़ अपडेट सलूंबर। जिले के सलुम्बर थाना क्षेत्र मे भाजपा कार्यकर्ता पर चाकू से जानलेवा हमले का मामला सामने आया है। पुलिस थाना सलुम्बर पर प्रार्थी नानालाल पुत्र धर्मा मीणा उम्र 32 वर्ष निवासी मंगरा थोरी (सेमाल) ने रिपोर्ट दे कर बताया की यह कि 19 को प्रात: 9.15 बजे में मेरे घर पर था तभी मेरे फोन नम्बर पर मेरे हि गाँव के बंशीलाल पिता लोगर मीणा जो कि झीझीया फला का रहने वाला है जिसने मो.न. पर फोन किया एवं फोन कर मुझे उसके घर के वहाँ बुलाया जिस पर मैं प्रातः करिब 10 बजे में मेरे घर मंगरा थोरी से मेरी मोटर साईकल लेकर उनके घर के पास पहुंचा तभी वहाँ रोड के किनारे मुल्जिम बंशीलाल पिता लोगर मीणा, राजू पिता लोगर मीणा, गोतमलाल पिता लोगर मीणा निवासी झीझीया फला मंगरा थोरी व भेरुलाल पिता बाबरु मीणा, महेन्द्र पिता बाबरू मीणा निवासी बंझारी फला, मंगरा थोरी पुलिस थाना सलुम्बर व देवीलाल पिता रुपा जी मीणा निवासी खलेड, जगत पुलिस थाना कुराबड रोड के किनारे बैठकर शराब पि रहे थे जिन्होने हमशलाह हमराय होकर मुझे कह रहे थे कि तु BJP का बडा लिडर बन गया है एवं BJP का प्रचार करता है। अब हम तुझे देखते हैं कि कोन BJP वाला तुझे बचाने आता है। ऐसा कहते हि सभी सभी ने एक राय होकर यह कहाँ कि इसे आज मार देते हैं एवं इसका खेल आज खत्म कर देते हैं। तभी अभियुक्त बंशीलाल ने मुझे जान से मारने कि नियत से मेरे उपर चाकु का वार किया तो मैंने अपना हाथ बचाव में ऊपर कर दिया जिससे मेरे दाए हाथ पर अंगुलियो में चोट आई व बहुत खुन निकले इसके बाद अभियुक्त राजु ने भी मुझे जान से मारने कि नियत से मेरे उपर चाकु से वार किया जिससे मेरे पेट में व छाती पर चोटे लगी व खुन निकल गये जिससे में मोटर साईकल से निचे गिर गया तो देवीलाल ने चाकु से वार करने के लिये दोग एवं चाकु मारने लगा तो मैंने बचाव में पैर उपर किये तो मेरे बाए पैर के अंगुठे मे चोट लगी फिर अभियुक्त गौतमलाल ने लठ से मेरे को पर भारी जो मेरे कंधे के अन्दरुनी भागो में चोरे आदी गोतमलाल व महेन्द्र ने मेरे साथ लातो-मुक्को से मारपीट कि मेरे चिल्लाने कि आवाज सुनकर पास में बकरी चरा रहे मेरे पिता रत्ता जी एवं पास हि नरेगा में मजदुरी कर रही मेरी पत्नी दोडकर आई लेकिन मुल्जिमान ने मेरे पिता व पत्नी को धमकी दि कि इधर आये तो चाकु गुसेड देंगे जिस कारण वे दोनो बिच-बचाव करने नहीं आये।
लेकिन सभी मुल्जिमान मेरे पिताजी कि ओर दोडे तो मेरे पिता ने सभी मुल्जिमानो को रोकने कि कोशीश कर रहे थे तभी में मौका देखकर वहाँ से भाग गया एवं करिब घन्टे बाद बापिस वहाँ गया एवं मोटर साईकल को लेकर जावद अस्पताल गया एवं वहाँ पुलिस वाले भी आ गये जिन्होने मुझे सलुम्बर जाकर रिपोर्ट देने को कहाँ जिस कारण से में मेरी पत्नी को साथ मे लेकर रिपोर्ट देने आया हु।

Exit mobile version