24 न्यूज अपडेट. डूंगरपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र में सैफी कॉम्प्लेक्स में सोमवार रात चोरों ने 5 ऑफिस को निशाना बनाया। तहसील चौराहे के पास स्थित कार्यालयों के ताले तोड़ मगर ऑफिस से चोरों के कुछ ज्यादा हाथ नहीं लगा। घटना को लेकर व्यापारियों में आक्रोश है। बताया गया कि सैफी कॉम्प्लेक्स में चोरों ने दो फाइनेंस, दो ट्रेवल्स और एक ड्रग डिस्ट्रीब्यूटर ऑफिस के ताले तोड़ दिए। उनके हाथ करीब 2 हजार की नगदी लगी। सुबह जब ट्रेवल्स कंपनी का सफाईकर्मी आया, तब घटना का पता चला। इस पर सभी व्यापारियों को चोरी की खबर लगी तथा सभी व्यापारी मौके पर पहुंचे। व्यापारियों ने तत्काल कोतवाली थाना पुलिस को चोरी के बारे में सूचना दी। इस पर शहर कोतवाल भगवान लाल मौके पर आए और घटनास्थल का जायजा लिया। व्यापारियों से भी नुकसान के बारे में जानकारी ली। व्यापारियों ने कहा कि शहर के व्यस्तम क्षेत्र में भी यदि चोरी की घटना होती है तो यह पुलिस पर ही प्रश्नचिन्ह है।
व्यस्त बाजार में चोरों ने तोड़े 5 कार्यालयों के ताले

Advertisements
