Site icon 24 News Update

बांसवाड़ा: चोरों ने बैंक को बनाया निशाना, ताले और शटर तोड़े, लॉकर बचने से कैश सुरक्षित रहा

Advertisements

24 News Update बांसवाड़ा। राजस्थान — जिले के सदर थाना क्षेत्र स्थित बड़गांव में बड़ौदा राजस्थान ग्रामीण बैंक को बीती रात चोरों ने निशाना बनाया। चोर बैंक के मुख्य चैनल गेट और शटर के ताले तोड़कर भीतर दाखिल हुए और अंदर रखी अलमारियों व कैश रूम की तलाशी ली। हालांकि, लॉकर को नहीं तोड़ पाने के कारण बैंक का कैश सुरक्षित बच गया।
घटना की जानकारी गुरुवार सुबह तब सामने आई जब बैंककर्मी रोजाना की तरह बैंक खोलने पहुंचे। ताले टूटे देखकर तुरंत पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद सदर थाने की टीम मौके पर पहुंची। सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश भारद्वाज भी मौके पर पहुंचे और एफएसएल टीम (MOB) को बुलाकर फिंगरप्रिंट सहित अन्य तकनीकी साक्ष्य एकत्र किए गए।
थानाधिकारी बुधाराम विश्नोई के अनुसार, प्रारंभिक जांच में कुछ अहम सुराग मिले हैं। आशंका है कि चोरी की वारदात को आसपास के गांव के ही लोग अंजाम दे सकते हैं। मामले में बैंक प्रबंधन ने थाने में लिखित रिपोर्ट भी दर्ज कराई है और पुलिस टीम सीसीटीवी फुटेज सहित अन्य तकनीकी माध्यमों से चोरों की पहचान में जुटी है। चोरों ने बैंक के अंदर घुसने के बाद कैश रूम की अलमारी और दस्तावेजों को उथल-पुथल कर दिया। बैंक के अंदर उस समय करीब 3 लाख 47 हजार 82 रुपए की नकदी रखी थी, जो कि लॉकर में बंद होने के कारण सुरक्षित रही। चोर केवल अलमारियों में रखे दस्तावेजों को फैला सके। गौरतलब है कि छह महीने पहले इसी बड़गांव इलाके के एक स्कूल में भी चोरी हुई थी, जिसमें कंप्यूटर सहित जरूरी दस्तावेज चोरी हुए थे। लगातार हो रही घटनाओं को लेकर स्थानीय ग्रामीणों में रोष व्याप्त है और वे क्षेत्र में रात्री गश्त बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।

Exit mobile version