Site icon 24 News Update

वृक्षारोपण कर मनाया जड़ी बूटी दिवस उत्सव

Advertisements

24 न्यूज अपडेट निम्बाहेड़ा, दिनांक 04.8.2024 श्रद्धेय आचार्य आयुर्वेद शिरोमणि श्री बालकृष्ण जी के जन्मोत्सव को जड़ी बूटी दिवस के रूप में चंगेडी स्टेडियम और लसड़ावन स्कूल में समस्त पतंजलि परिवार योग सेवा समिति द्वारा बहुत ही हर्षों उल्लास से पौधो की पूजा अर्चना कर मनाया गया।
सभी ओषधियो युक्त दो सो पौधो की व्यवस्था प्रत्येक सदस्य पतंजलि,महिला पतंजलि,भारतस्वाभिमान और युवा भारत द्वारा की गई।
वृक्षा रोपण में उपस्थित सदस्यों में श्यामाजी सोलंकी विक्रम सिंह जी आंजना,शिवलाल जी आंजना दशरथ जी, जोगेंद्र जी,विमल जी,अनुराग शारदा रणवीर सिंह जी,सत्यनारायण जोशी राकेश जी किशनजी माली गजेंद्र जी,अभिमन्यु जी,प्रकाश धाकड़ जी, बलवीर नाहर,पवन वीरवाल,प्रीति हेमलता,रेखा,कविता शांति कुशवाह प्रियंका,मंदाकिनी लोकेश जी और अनिता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में समीपस्थ गांव के सम्मानीय बगदी राम जी शोभा लाल जी के साथ कई सदस्यों ने पतंजलि परिवार का आभार व्यक्त किया।

Exit mobile version