24 News Update उदयपुर। पतंजलि परिवार द्वारा आयोजित 15 दिवसीय सह-योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ आज प्रातः 5:30 बजे से 7:30 बजे तक जगन्नाथ धाम मंदिर परिसर, हिरण मंगरी सेक्टर-7 में हुआ। इस शिविर का उद्देश्य उदयपुर में नए योग शिक्षकों को प्रशिक्षित कर सम्पूर्ण जिले को स्वस्थ, निरोग और योगमय बनाना है।
शिविर का शुभारंभ जगन्नाथ धाम व्यवस्था समिति के अध्यक्ष श्री घनश्याम जी पालीवाल द्वारा भगवान जगन्नाथ जी के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं ईश वंदना कर किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में साधक, योग शिक्षक और पतंजलि परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।
प्रशिक्षण संयोजक आचार्य अनीता पालीवाल ने बताया कि शिविर के प्रथम दिन पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से प्रशिक्षित योगाचार्य विजय बहादुर यादव ने उपस्थित साधकों एवं योग शिक्षकों को पूरे शरीर के प्रत्येक अंग की सूक्ष्म क्रियाओं, स्ट्रेचिंग और शीथलीकरण के माध्यम से अभ्यास करवाया तथा उनके स्वास्थ्य लाभों और तकनीकी बारीकियों पर विस्तार से जानकारी दी।
स्थानीय योग प्रशिक्षक श्याम मठपाल ने बताया कि शिविर का मुख्य उद्देश्य उदयपुर के प्रत्येक कोने में योग का प्रचार-प्रसार करना है ताकि यहां तैयार किए जा रहे योग शिक्षक आगे चलकर जन-जन तक योग की अलख जगा सकें।
योग विस्तारक अशोक कनेरिया ने जानकारी दी कि शिविर के आगामी सत्रों में प्रशिक्षुओं को अष्टांग योग के व्यावहारिक एवं सैद्धांतिक पहलुओं, भारतीय दर्शन, एक्यूप्रेशर तथा प्राकृतिक चिकित्सा का गहन प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
शिविर के माध्यम से पतंजलि परिवार ने संकल्प लिया है कि योग की इस विद्या को समाज के हर वर्ग तक पहुँचाया जाएगा, जिससे उदयपुर जिला पूर्णतः निरोग, सजग और योगमय बन सके।
पतंजलि परिवार का 15 दिवसीय सह-योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर शुरू, उदयपुर को ‘योगमय’ बनाने की दिशा में नया संकल्प

Advertisements
