- पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी एक महान् युग दृष्टा थे पूर्व सहकारिता उदयलाल आंजना
- राजीव गांधी जी का जीवन आज के युवा वर्ग के लिए प्रेरणा का स्त्रोत है पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना
कविता पारख
24 News Update निंबाहेड़ा। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी की 34 वीं पुण्य तिथि ब्लॉक एवम् नगर कांग्रेस कमेटी द्वारा राजस्थान सरकार के पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के नेतृत्व में बलिदान दिवस के रूप कांग्रेस जनों द्वारा में मनाई गई।
निंबाहेड़ा में यहां छोटी सादड़ी मार्ग पर स्थित राजीव नगर कासोद कच्ची बस्ती में स्थित टेम्पो चौराहे पर बुधवार को सुबह 10.15 बजे भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी की आदमकद प्रतिमा पर राजस्थान सरकार के पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के नेतृत्व में बलिदान दिवस के रूप में कांग्रेसजनों द्वारा मनाई गई। पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने राजीव नगर कासोद कच्ची बस्ती में यहां स्थित चौराहे पर भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण व नमन करते हुए अपने श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी तथा राजीव जी को याद किया।
पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व.राजीव गांधी जी की पुण्य तिथि पर उपस्थित समस्त कांग्रेसजनों एवम् गणमान्य जनों से कहा कि भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी जी की पुण्य तिथि आज हम सब बलिदान दिवस के रूप में मना रहे हैं। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी ने इस राष्ट्र को अपने प्रधानमंत्रित्व वाले कार्यकाल के दौरान राष्ट्र को कई सौगात दी है,जिस का लाभ भारतवर्ष के हर वर्ग के व्यक्ति को मिल रहा है। स्वर्गीय राजीव गांधी जी संचार क्रान्ति के जनक तो थे ही साथ ही वह एक महान् युग दृष्टा भी थे,राजीव जी आज के युवा वर्ग के लिए प्रेरणा का स्त्रोत हैं। पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने उपस्थित समस्त कांग्रेसजनों एवम् गणमान्यजनों से आव्हान करते हुए कहा कि हम सब को राजीव गांधी जी के बताए मार्ग पर चले तथा उनके आदर्शा को अपने जीवन में अपनाते हुए आत्मसात करें। यही हमारी ओर से स्वर्गीय राजीव गांधी जी को बलिदान दिवस पर सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थित कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं ने भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी अमर रहे के गगन भेदी नारे लगाए।
इस अवसर पर नगरपालिका के निवर्तमान अध्यक्ष सुभाषचंद्र शारदा,क्रय विक्रय सहकारी समिति के अध्यक्ष गोपाल आंजना, चित्तौड़गढ़ जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष पुरूषोत्तम झंवर,नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बंशीलाल राईवाल, पालिका के निवर्तमान उपाध्यक्ष परवेज अहमद, निवर्तमान पार्षद रविप्रकाश सोनी,चित्तौड़गढ़ जिला फुटबॉल संघ के कोषाध्यक्ष मनोज पारख, पंचायत समिति सदस्य एवं मण्डल अध्यक्ष पिंकेश जैन, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन जनप्रतिनिधिगण, अग्रिम संगठनों से जुड़े समस्त पदाधिकारीगण, गणमान्यजन तथा राजीव नगर कच्ची बस्ती वासी उपस्थित थे।

