24 News Update उदयपुर। पंचायत समिति कुराबड़ क्षेत्र के अंतर्गत बिछड़ी ग्राम पंचायत में स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, उदयसागर चौराहा में नवीनीकरण कार्य पूर्ण होने पर भामाशाह समारोह का आयोजन किया गया। वर्षों से विद्यालय भवन की दीवारों के क्षतिग्रस्त होने, छतों से पानी रिसने तथा प्लास्टर गिरने जैसी गंभीर समस्याओं से जूझ रहे इस विद्यालय में किसी भी अनहोनी की संभावना बनी हुई थी। विद्यालय की जर्जर स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए प्रधानाध्यापक शेर सिंह चौहान ने सजग पहल करते हुए विद्यालय विकास हेतु अभियान प्रारंभ किया। चौहान के दूरदर्शी प्रयासों एवं नेतृत्व में हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड, देबारी के सहयोग से विद्यालय परिसर का व्यापक कायाकल्प कराया गया। इस पहल के अंतर्गत सम्पूर्ण भवन की मरम्मत, रंग-रोगन, विद्युत फिटिंग, चित्रकारी, प्रार्थना स्थल (डोम) सभागार निर्माण, बालक बालिकाओं के लिए पृथक शौचालय, सभी कक्षों में पंखों, लाइटों की सुविधा सहित लगभग 50 लाख रुपए के विभिन्न विकास कार्य सफलतापूर्वक संपन्न किए गए। इन प्रयासों से विद्यालय में एक प्रेरक, सुरक्षित एवं आधुनिक शिक्षण वातावरण का सृजन हुआ, जिसने न केवल विद्यार्थियों में नया उत्साह भरा, बल्कि सम्पूर्ण क्षेत्र में सकारात्मक संदेश भी दिया।
वेदांता समूह द्वारा ग्रामीण विकास कार्यक्रम के तहत विद्यालय के जिर्णोद्धार में किए गए उल्लेखनीय योगदान हेतु एक गरिमामय समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड, देबारी को भामाशाह सम्मान से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के बालक-बालिकाओं द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने आयोजन को जीवंत बना दिया। समारोह में ज़िंक देबारी के हेड मुकेश कुमार, डिप्टी एचआर हेड सुश्री सुमन सौरव, सीएसआर हेड सुश्री अरुणा चीता, एडीपीसी समसा वीरेंद्र यादव, सीबीओ कुराबड़ दुर्गेश मेनारिया, सीबीओ देवेंद्र मेघवाल, हेड क्वालिटी सुश्री ज्योति प्रजापति, समाजसेवी नंदलाल वेद, पीईईओ सुश्री सुनीता बोरीवाल, उप सरपंच लोकेश पालीवाल, पूर्व सरपंच कमल सिंह, सरपंच पति धर्मचंद, शंभू सिंह झाला, विकास माथुर, पन्नालाल मेघवाल, सूरज जैन, शंकरलाल डांगी सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
विद्यालय विकास में मिसाल बनी पहल : प्रधानाचार्य शेर सिंह चौहान के प्रयासों से वेदांता समूह ने किया राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय उदयसागर चौराहा का कायाकल्प

Advertisements
