24 News Update खेरवाड़ा । उपखंड नयागांव की सरेरा ग्राम पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय बम्बाला का भवन अत्यंत जर्जर स्थिति में पहुंच चुका है, जिससे विद्यार्थियों और शिक्षकों की सुरक्षा खतरे में पड़ गई है। विद्यालय भवन में कुल तीन कमरे और एक बरामदा मौजूद है, लेकिन उनमें से एक कमरा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है। उसकी छत का प्लास्टर झड़ चुका है और दीवारों में गहरी दरारें पड़ गई हैं। शेष एक कमरे में स्कूल का कार्यालय संचालित किया जा रहा है जबकि अन्य एक कमरे और बरामदे में कक्षा 1 से 5 तक की पढ़ाई कराई जा रही है। विद्यालय में वर्तमान में 46 छोटे-छोटे बच्चे शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं, जिन्हें सिर्फ दो शिक्षक पढ़ा रहे हैं। सबसे चिंताजनक स्थिति यह है कि बरसात के मौसम में जर्जर छत के नीचे शिक्षण कार्य किया जा रहा है, जिससे किसी भी समय बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। शिक्षक बच्चों को भय के माहौल में पढ़ाने को विवश हैं।
ग्राम पंचायत की प्रशासक दुर्गा भगोरा ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एवं विकास अधिकारी को पत्र लिखकर विद्यालय के लिए शीघ्रातिशीघ्र नया भवन स्वीकृत कर निर्माण कार्य शुरू कराने की मांग की है।
स्थानीय ग्रामीणों ने भी प्रशासन से आग्रह किया है कि बच्चों के भविष्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भवन की मरम्मत या पुनर्निर्माण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए।

