Site icon 24 News Update

वागदरी जंगल में मासूम का शव मिलने से सनसनी, पुलिस जांच में जुटी

Advertisements

24 न्यूज अपडेट. डूंगरपुर। सदर थाना क्षेत्र के वागदरी जंगल में मंगलवार को एक बेहद दुखद और हृदय विदारक घटना सामने आई। स्थानीय लोगों को जंगल में झाड़ियों के बीच कपड़े में लिपटा हुआ एक ढाई महीने के नवजात शिशु का शव मिला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे के शव को कब्जे में लेकर अस्पताल पहुंचाया। सदर थाना के एएसआई पोपटलाल लबाना ने बताया कि जब मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों से पूछताछ की गई, तो किसी ने भी बच्चे की पहचान करने में असमर्थता जताई। किसी को यह जानकारी नहीं थी कि बच्चा किसका है और उसे जंगल में किसने और क्यों छोड़ा। पुलिस ने शव को अस्पताल ले जाकर चिकित्सकीय जांच करवाई, जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। प्रारंभिक जांच में यह संदेह जताया जा रहा है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने नवजात को जन्म के लगभग ढाई महीने बाद जंगल में लाकर छोड़ दिया होगा। पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले रही है और घटना की तह तक जाने के लिए गहन जांच में जुट गई है। फिलहाल बच्चे के शव को अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखा गया है। पुलिस आसपास के इलाकों में नवजात की गुमशुदगी से जुड़ी किसी भी जानकारी को इकट्ठा करने की कोशिश कर रही है। डीएनए टेस्ट और अन्य वैज्ञानिक जांच के माध्यम से भी बच्चे के परिजनों की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
यह घटना पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है। पुलिस का कहना है कि जैसे ही बच्चे के माता-पिता या अन्य परिजनों की पहचान होती है, आगे की कार्रवाई की जाएगी। अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह कोई अपराध है या किसी मजबूरी में उठाया गया कदम। पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है।

Exit mobile version