24 न्यूज अपडेट. निम्बाहेडा। वंडर सीमेंट लि के CSR नीव इनिशिएटिव के तहत वंडर सीमेंट रूरल डवलपमेंट सेंटर में संचालित निःशुल्क कक्षाओं के विद्यार्थी रविना बैरवा, भरत बैरवा, विजेश बैरवा, बिंदु बैरवा, कविता जाट, कृष्णा जायसवाल एवं पूजा मेघवाल का CET ग्रेजुएशन लेवल में चयन हुआ है ।
वंडर सीमेंट लि के यूनिट हेड श्री नितिन जैन ने चयन होने वाले सभी विधार्थियो को शुभकामना देते हुए बताया की वंडर सीमेंट लि द्वारा वर्ष 2012 से ही परियोजना क्षेत्र में शैक्षणिक उन्नयन हेतु निरंतर प्रयास किये जा रहे है जिसका प्रत्यक्ष प्रमाण है वंडर सीमेंट रूरल डवलपमेंट सेंटर में संचालित कोचिंग कक्षाओं के सभी छात्रों का CET में चयन होना।
उल्लेखनीय है की वंडर सीमेंट रूरल डवलपमेंट सेंटर में वर्तमान में भी निःशुल्क कक्षाओं का संचालन जारी है, जिसमे प्रतियोगी परीक्षा रीट, पटवार, ग्राम विकास अधिकारी, राजस्थान पुलिस, BSTC, CUET, PTET के साथ RBSE बोर्ड परीक्षा, नवोदय, NMMS, NTSE की तैयारी भी गुणवत्ता के साथ करवाई जा रही है एवं समय-समय पर शैक्षणिक सामग्री का वितरण भी निःशुल्क किया जा रहा है।
युवा अभ्यर्थी इन सभी कोर्स में अध्ययन कर परीक्षा की सम्पूर्ण तैयारी WCRDC में अनुभवी शिक्षकों के मार्गदर्शन में कर सकते है।
कक्षाओं से संबंधित अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करे –
विशाल कुमार आलड़िया – 9256655226, मनीष कुमार आमेटा – 7597902134
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.