Site icon 24 News Update

लायन्स क्लब लेकसिटी ने निःशुल्क चिकित्सा एवं योग शिविर का आयोजन किया

Advertisements

उदयपुर, लायन्स क्लब उदयपुर लेकसिटी एवं रिलायेबल डायग्नोस्टिक सेन्टर के संयुक्त तत्वावधान में फतेहसागर की पाल पर निःशुल्क चिकित्सा जाँच शिविर एवं योग का आयोजन क्लब अध्यक्ष लायन डॉ. अनुभा शर्मा के निर्देशन में किया गया। कार्यक्रम के दौरान आर.एन.टी. मेडिकल कॉलेज पूर्व अधीक्षक डॉ. विनय जोशी एवं राजस्थान सरकार के पूर्व राज्य मंत्री जगदीश राज श्रीमाली ने भी कैम्प का अवलोकन किया।
प्रवक्ता कैलाश मेनारिया ने बताया कि सेवा सप्ताह के अन्तर्गत आज तीसरे दिन दिनांक 3 अक्टूबर 2024 को फतहसागर पाल पर फ्री मेडिकल चेकअप कैम्प लगाया गया जिसमें मॉर्निंग वॉक पर आने वाले कई वरिष्ठजनों ने इसका लाभ लिया। इसमें 150 लोगों की ब्लड शुगर और बीपी की जांच की गई और 100 लोगों को ई. सी. जी निःशुल्क जाँच के कार्ड दिए गए। साथ ही योगा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें शहर के कई वरिष्ठजनों एवं लायन सदस्यों ने विभिन्न योगसनों का लाभ लिया जिसका निर्देशन योगाचार्य डॉ. मीना बाबेल ने किया।
शिविर के दौरान ट्रस्ट चैयरमेन वर्धमान मेहता, मेडिकल कमेटी के चेयरपर्सन राजीव मेहता, के. जी. मून्दड़ा, दीपक हिगड़, नरेन्द्र शर्मा, शंकरलाल भदादा, के. एल. पुनमिया, प्रवीण आँचलिया, सिद्धार्थ चतुर, अरूणा मुन्दड़ा, निरूपमा पुनमिया एवं कई सदस्यों ने भाग लिया।

Exit mobile version