Site icon 24 News Update

लेकसिटी लायन्स क्लब ने किया 27 शिक्षकों का सम्मान

Advertisements

24 न्यूज़ अपडेट उदयपुर. लायन्स क्लब उदयपुर लेकसिटी ने लायन्स भवन देवाली, उदयपुर में 27 शिक्षकों स्मृति चिन्ह्न, शॉल, उपरणा एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया एवं संभागीय अध्यक्ष एमजेएफ लायन के. वी. रमेश की अधिकारिक यात्रा सम्पन्न करायी।
प्रवक्ता लायन कैलाश मेनारिया ने बताया कि क्लब अध्यक्ष लायन डॉ. अनुभा शर्मा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया एवं क्लब के बारे में विस्तृत जानकारी दी। समारोह के मुख्य अतिथि शिक्षाविद् डॉ. सुयेश चतुर्वेदी ने शिक्षकों का सम्मान करते हुए आधुनिक शिक्षा पद्धति अपनाने पर जोर दिया और कहां वर्तमान में पुराने व नये शिक्षकों का तालमेल होना जरूरी है जिससे नवीन शिक्षा पद्धति से छात्रों को लाभ मिल सके।
संभागीय अध्यक्ष के. वी. रमेश ने वर्ष भर लायन्स क्लब के कार्यक्रमों को विस्तार से बताया एवं लेकसिटी क्लब द्वारा किये जा रहे समाज सेवा के कार्यक्रमों की सरहना की।
सामारोह में डॉ. सुमन औदिच्य, डॉ. शैली मेहता, पुष्पेन्द्र सिंह राणावत, कल्पना व्यास, डॉ. देवेन्द्र श्रीमाली, सुरेश चन्द्र जणवा, सपना व्यास, डिम्पल पोरवाल, दीपशिखा जैन, राजेश्वरी गाँधी, सुधा हरकावत, मुकेश औदिच्य, सौनाली भार्गव, ललित व्यास, डॉ. पुष्पेन्द्र राय मिश्रा, रंजना मुर्डिया, नारायण लाल नाई, किरण बाला, अनिता भाणावत एवं क्लब के डॉ. डी. एस. चौहान, डॉ. हेमराज चौधरी, स्वाति कानुकोलन, डॉ. सिम्मी सिंह चौहान, विभा भट्ट, डॉ. विनेश पालीवाल, अनिल भट्ट को सम्मानित किया।
समारोह के दौरान ट्रस्ट चैयमेन वर्धमान मेहता, कमेटी चैयरमेन डॉ. किरण आँचलिया, लीयो उपाध्यक्ष नीलय आँचलिया एवं क्लब के सदस्य उपस्थित हुये। कार्यक्रम का संचालन डॉ. मीना बाबेल ने किया एवं धन्यवाद क्लब सचिव राजेन्द्र चित्तौड़ा ने दिया।

Exit mobile version