24 News Update. जोधपुर। कैटरिंग का काम करने वाले एक व्यक्ति ने सैलरी नहीं मिलने पर नशे में आकर पुलिस कंट्रोल रूम को शहर में धमाका करने की धमकी दे दी। आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के जौनपुर निवासी श्याम यादव (43) पुत्र रामपत के रूप में हुई है, जो जोधपुर में कैटरिंग का काम करता है। पुलिस-जीआरपी-आरपीएफ की संयुक्त टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। डीसीपी (वेस्ट) राजर्षि राज वर्मा के अनुसार, रविवार रात करीब 9 बजे पुलिस कंट्रोल रूम के डायल 100 पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आई, जिसमें जोधपुर शहर और रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। कंट्रोल रूम की टीम ने तुरंत उच्चाधिकारियों को सूचित किया और पुलिस की विभिन्न टीमें हरकत में आ गईं।
जांच के दौरान, अभय कमांड कंट्रोल सेंटर एडीसीपी लाभूराम, पुलिस जिला ईस्ट की साइबर सेल के एसआई राकेश सिंह और अन्य अधिकारियों ने मिलकर कॉलर की लोकेशन ट्रैक की। पता चला कि आरोपी महावीर कॉम्प्लेक्स के आसपास से कॉल करने के बाद जोधपुर रेलवे स्टेशन पहुंचा और पाली की ओर जा रही एक ट्रेन में सवार हो गया था।
इसके बाद जोधपुर पुलिस ने जीआरपी थानाधिकारी मुक्ता पारीक, आरपीएफ इंस्पेक्टर लिखमाराम और स्थानीय पुलिस टीमों के साथ मिलकर ट्रेन के हर कोच की तलाशी ली। जैसे ही ट्रेन लूणी से पाली की ओर बढ़ी, संयुक्त टीमों ने पाली मारवाड़ स्टेशन पर उसे दबोच लिया।
बदमाश को तुरंत लूणी से पाली पहुंची पुलिस टीम के हवाले किया गया, जिसके बाद सरदारपुरा पुलिस ने उसे अपने कब्जे में ले लिया। फिलहाल, आरोपी से पूछताछ जारी है और पुलिस यह जानने में लगी है कि उसने इस तरह की धमकी क्यों दी।
रेलवे स्टेशन पर तलाशी अभियान
धमकी के बाद रेलवे स्टेशन पर अतिरिक्त सतर्कता बरतते हुए जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीमों ने देर रात तक सघन तलाशी अभियान चलाया। डॉग स्क्वायड टीम और सुरक्षा कर्मियों ने यात्रियों और उनके सामान की तलाशी ली। हालाँकि, देर रात तक किसी भी संदिग्ध वस्तु का पता नहीं चल सका।
ठेकेदार ने सैलरी रोकी तो ठेके पर जाकर जमकर पी, कंट्रोल रूम पर फोन कर दे दी धमाके की धमकी

Advertisements
