Site icon 24 News Update

ट्रेन ट्रैक पर जली हुई बाइक रखने वाला आरोपी गिरफ्तार

Advertisements

24 news update. उदयपुर के जावर माइंस थाना क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर जानबूझकर जली हुई बाइक रखने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना के कारण रेलवे संपत्ति को नुकसान पहुंचा और यात्रियों की सुरक्षा खतरे में पड़ गई थी।

घटना का विवरण

3 फरवरी 2025 की रात करीब 10 बजे जावरमाइंस और जयसमंद रेलवे स्टेशनों के बीच एक इंटरसिटी ट्रेन एक बाइक से टकरा गई। रेलवे कर्मचारी राजकुमार ने घटना की सूचना पुलिस को दी। जब ट्रैक मैन मनीष कुमार अवस्थी और हरीश मीणा ने मौके पर पहुंचकर जांच की, तो ट्रैक पर बाइक के टुकड़े बिखरे मिले। कुछ देर बाद आरपीएफ की टीम भी पहुंची और क्षतिग्रस्त बाइक को उदयपुर सिटी स्टेशन ले जाया गया। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने जानबूझकर ट्रेन को नुकसान पहुंचाने के इरादे से यह बाइक पटरी पर रखी थी।

पुलिस की कार्रवाई

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच के लिए विशेष टीमें गठित कीं। सीसीटीवी फुटेज और मुखबिरों की मदद से आरोपी की पहचान की गई। पुलिस ने पाडला निवासी हरीश कुमार (35) पुत्र मंगलचंद मीणा को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

आरोपी पर लगे आरोप

हरीश कुमार पर रेलवे ट्रैक बाधित करने, सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और यात्रियों की जान जोखिम में डालने के गंभीर आरोप लगाए गए हैं। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि इस घटना के पीछे कोई साजिश थी या फिर यह महज एक गैर-जिम्मेदाराना हरकत थी।

Exit mobile version