Site icon 24 News Update

पानी में डूबने से महिला की मौत, मगरमच्छ के खाने की मिली थी सूचना व फैली थी अफवाह

Advertisements

24 News Update उदयपुर। रविवार दोपहर लगभग 3ः00 बजे पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि पारोला गांव के तालाब में एक महिला को मगरमच्छ के पानी में खींच लेने की घटना की जानकारी मिली। इस पर राजस्थान नागरिक सुरक्षा विभाग, उदयपुर की टीम तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हुई। टीम ने मौके पर पहुंचकर करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद महिला का शव पानी के अंदर से ढूंढ निकाला और पुलिस थाना हिरणमगरी को सुपुर्द किया। इस अभियान में गोताखोर पुरुषोत्तम कुमावत, विजय नकवाल, भवानी शंकर वाल्मीकि, दिव्यांशु वैष्णव, दिनेश गमेती, जगदीश डुलावत और बोट ऑपरेटर एवं वाहन चालक कैलाश मेनारिया शामिल थे। पूरे घटनाक्रम में कैलाश मेनारिया की भूमिका उल्लेखनीय रही। मृतका की पहचान पेरी बाई के रूप में हुई, पत्नी नाथूलाल मीणा, उम्र लगभग 32 वर्ष के रूप में हुई।
पुलिस के अनुसार, महिला तालाब किनारे कपड़े धो रही थी। इस दौरान मगरमच्छ के महिला को ले जाने की सूचना मिली। मगर जब ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस तथा सिविल डिफेंस टीम को घटना की जानकारी दी। घटना के बाद तालाब के आसपास ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया। टीम ने जब शव को निकाला तो महिला के शरीर पर मगरमच्छ के खाने के निशान तक नहीं थे। इस मामले में अब स्पष्ट हो रहा है कि पानी में डूबने या अन्य वजह से मौत हुई।

Exit mobile version