24 न्यूज अपडेट, ब्यूरो। केंद्रीय मंत्री पुरषोत्तम रूपाला के बयानों पर अब भी सियासी पारा गर्म है। बार-बार माफी के बावजूद मामला सैटल होता नहीं दिख रहा है। कल गृहमंत्री अमित शाह ने भी पत्रकारों से बातचीत में कहा था कि रूपाला ने माफी मांग ली हैं। इससे पहले राजस्थान में आक्रोष की लहर को शांत करने के लिए कई राजपूत लीडर्स को जिम्मा दिया गया जिसमें दीया कुमारी से लेकर अन्य राजपूत नेता भी शामिल हैं। चित्तौड़गढ़ में भी रणधीरसिंह भीण्डर के माध्यम से कहलवाया गया कि राजपूत समाज के हित में सबसे ज्यादा बातें सीपी जोशी ने की हैं। रूपाला वाले मामले से यहां कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। अब एक और राजपूत समाज के हाल में भाजपा में आए नेता ने रूपाला से माफी की मांग की है। कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए वरिष्ठ नेता मानवेंद्र सिंह ने पुरुषोत्तम रूपाला के बयान को गलत बताते हुए उन्हें माफी मांगने को कहा है। मानवेंद्र सिंह सिंह के बयान को सियासी हलकों में काफी अहम माना जा रहा है। सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि सार्वजनिक जीवन में व्यक्ति चाहे किसी पद पर हो, किसी जगह पर हो, उस व्यक्ति को किसी भी समाज पर ऐसी टिप्पणी करना शोभा नहीं देता। इतने सीनियर केंद्रीय मंत्री रहकर रूपाला के मुंह से ऐसी बात निकली है, मुझे बड़ा दुख और आश्चर्य हुआ कि इतनी ढील कैसे हो गई? यह चैलेंज हम सबके लिए है कि हम अपनी जुबान पर लगाम रखें और देश में भाईचारे का वातावरण बनाने ऐसी बातें नहीं कहें। बयान से लोगों में आक्रोश है और इस आक्रोश को शांत करना रूपाला की जिम्मेदारी है। उन्होंने जो कहा- वो गलत है। वो इतने सीनियर व्यक्ति हैं, पता नहीं उनके मन में क्या बात थी, ऐसी बात करने की आवश्यकता क्या थी? वो हमारे यहां सम्मेलन में आए थे, उस दिन बहुत अच्छा बोले थे, अब पता नहीं क्या हुआ, उनको स्पष्ट करना चाहिए और माफी मांगनी चाहिए। सिंह ने कहा- जिस व्यक्ति का बयान माहौल खराब करे, उस व्यक्ति को ही सुधार करने के लिए आगे आना चाहिए। मैंने सीएम से बात की है, वो यह बात ऊपर तक पहुंचाएंगे। उनके पास स्टेट की जिम्मेदारी है और स्टेट में वातावरण को सुधारना है तो कुछ तो करेंगे।आपको बता दें कि रूपाला के बयान से गुजरात सहित अन्य जगहों पर बडे प्रदर्शन हुए हैं व उनका टिकट वापस लेने की मांग की जा रही है। इसका सियासी खामियाजा नहीं उठाना पडे, इसलिए अगल अलग मोर्चों पर रिपेयर वर्क चल रहा है। लेकिन अब तक किसी भी स्तर पर टिकट वापसी का कोई संकेत नहीं दिया गया है।
रूपाला से माफी की मांग करने वाले पहले भाजपा नेता बने मानवेंद्र सिंह जसोल

Advertisements
