Site icon 24 News Update

राजपूत समाज में आक्रोश, हाथ में जल लेकर शपथ : भाजपा को वोट नहीं डालेंगे

Advertisements


24 न्यूज अपडेट़ जालोर।  जालोर में राजपूत समाज के लोगों ने आज हाथ की अंजुली में जल लेकर संकल्प किया कि वे आने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा का बहिष्कार करेंगे और पार्टी को लोकसभा चुनाव में वोट नहीं डालेंगे। राजपूत समाज के प्रतिनिधि मंडल ने  जालोर में शुक्रवार को यह ऐलान किया। समाज गुजरात के राजकोट में एक सभा के दौरान भाजपा सांसद व केन्द्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला के राजपूत समाज महिलाओं पर अभ्रद्र टिप्पणी से खफा है। इसके साथ ही समाज की ओर से करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना की गुजरात में गिरफ्तारी का भी विरोध किया गया। करणी सेना जिला अध्यक्ष व मारवाड राजपूत सभा जिला प्रतिनिधि चंदन सिंह ने कहा किगुजरात के राजकोट में एक सभा के दौरान भाजपा सांसद व केन्द्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला ने राजपूत समाज की बहू-बेटियों पर अभ्रद्र टिप्पणी की है व हम इससे नाराज हैं। सबने रूपाला का टिकट काटने की मांग की।

Exit mobile version