24 न्यूज अपडेट, गुजरात ब्यूरो। गुजरात में क्षत्रिय समाज की नाराजगी के बीच राजकोट से भाजपा प्रत्याशी परशोत्तम रूपाला ने आज अपना नामांकन दाखिल कर ही दिया। राजकोट में विजय संकल्प रैली के बाद रूपाला ने अपना नामांकन दाखिल किया है। इस अवसर पर रूपाला ने फिर एक बार क्षत्रिय समाज का जिक्र करते हुए उनसे समर्थन मांगा है। विजय संकल्प रैली में केंद्रीय मंत्री परशोत्तम रूपाला ने कहा कि संपूर्ण क्षत्रिय समाज से भी अनुरोध है कि हमें आपका सहयोग चाहिए। राम-राम और भारत माता की जय के उद्घोष के साथ संबोधन दिया। रूपाला ने विजय संकल्प रैली में बड़ी संख्या में आए कार्यकर्ताओं और नागरिकों का आभार जताया। गुजरात की 26 लोकसभा सीटों के लिए तीसरे चरण में 7 मई को वोट डाले जाएंगे। क्षत्रिय समाज पर टिप्पणी के बाद से रुपाला का पूरे देश में जबर्दस्त विरोध है। समाज उनका टिकट रद्द करने की मांग पर अड़ा हुआ है। 15 अप्रैल रात को गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल और गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी के साथ वार्ताओं के दौर भी विफल रहे। क्षत्रिय समाज की संकलन समिति ने साफ कह दिया कि हम समाधान नहीं करेंगे। बीजेपी रूपाला का टिकट रद्द करे। राजकोट के चुनावी मैदान में उनका सामना कांग्रेस पार्टी ने कद्दावर नेता परेश धानाणी से है। धानाणी ने 2002 में रूपाला को हराया था। इस बार उन्हें राजपूत समाज के विरोध के चलते काफी उम्मीद है। गुजरात में नामांकन दाखिल की आखिरी तारीख 19 अप्रैल है। 20 को नामांकन पत्रों की जांच और फिर 22 अप्रैल तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। क्षत्रिय समाज ने अस्मिता सम्मेलन में 19 अप्रैल तक अल्टीमेटम दिया था।
क्षत्रिय समाज के अल्टीमेटम के बीच हो गया परशोत्तम रूपाला का राजकोट से नामांकन

Advertisements
