Site icon 24 News Update

केंद्रीय मंत्री पुरूषोत्तम रूपाला के खिलाफ राजपूतों में आक्रोष, बोले ईंट का जवाब पत्थर से देंगे

Advertisements

उदयपुर। राजकोट लोकसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री पुरूषोत्तम रूपाला की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। गुजरात में रूपाला ने चुनावी सभा में रजवाड़ों को लेकर जो विवादास्पद बयान दिया था अब वह उनके गले की हड्डी बन गया है। क्षत्रिय समाज गुजरात से लेकर यूपी-बिहार और अब राजस्थान में भाजपा आला कमान से मांग कर रहा है कि रूपाला की उम्मीदवारी को रद्द किया जाए। क्षत्रिय समुदाय के बढ़ते विरोध के बीच रूपाला तीन बार माफी भी मांग चुके हैं मगर आक्रोष शांत नहीं हो रहा है। आज उदयपुर में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना मेवाड़ की ओर से विरोध प्रदर्शन किया गया और प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन देते हुए रूपाला के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की गई। संगठन की ओर से ज्ञापन में बताया गया कि पुरुषोतम रूपाला ने चुनावी सभा में महिलाओं एवं बहन बेटियों के बारे में जो अभद्र टिप्पणी की है उससे पूरा राजपूत समाज आहत है। उसके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही करते हुए टिकट नहीं काटा गया तो भाजपा को चुनाव में नुकसान हो सकता है। करणी सेना परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजसिंह शेखावत एवं श्री राजपूकरणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना को गुजरात में रूपाला के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान गिरफ्तार करना और पगड़ी व टोपी उतारना भी अशोभनीय है, उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाए। जिलाध्यक्ष जीवनसिंह सेनवाड़ा ने कहा कि हम आने वाले चुनावों में ईंट का जवाब पत्थर से देंगे।

Exit mobile version