अणतपुरा॥ रविवार को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 12 विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन राष्ट्र सेवा फाउंडेशन के तत्वाधान में किया गया जिसमें महिलाओं एवं युवा रक्तदाताओं ने पर बढ़ चढ़कर रक्तदान किया। रक्तदान शिविर आयोजन एवं राष्ट्र सेवा फाउंडेशन के निर्देशक सामाजिक कार्यकर्ता राजेंद्र प्रसाद नागा ने बताया कि रक्त की पूर्ति से ही की जा सकती है इसका अन्य कृत्रिम विकल्प नहीं है अतः प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को प्रति ती माही समय पर अधिक से अधिक रक्तदान करते रहना चाहिए जिससे आपातकाल में कई जीवन बचाया जा सकते हैं। इस अवसर ड्रग्स कंट्रोलर ऑफिसर डीसीओ राम प्रसाद कुमावत व कोमल रूप चांदनी और दंबी कला सरपंच गणेश कुमावत भाजपा मंडल अध्यक्ष जोबनेर पंकज जया व्यापार मंडल अध्यक्ष कल्याणमल कुमावत मेडिकल एसोसिएशन अध्यक्ष सुभाष नागा व सुरेश भूखर व गजेंद्र यादव
शिविर आयोजन समिति ने प्रत्येक दाताओं को मा ज्वाला माता की प्रतिमा देकर सम्मानित किया इस अवसर पर राष्ट् सेवा फाउंडेशन के कार्यकर्ता एवं स्वयंसेवक संघ नरेंद्र शर्मा शंकर मलावत रामसुख राजकुमार जितेंद्र कृष्णावत कैलाश singhadiya दुर्गा लाल कुमावत हंसराज कुमावत प्रदीप कुमावत सुमित कुमावत दीपेश कुमावत मूलचंद कुमावत पवन कुमावत नंदराम कुमावत सूरज कुमावत रामजीलाल कुमावत रामगोपाल कुमावत भंवर लाल कुमावत ,सहित समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे
राष्ट्र सेवा फाउंडेशन के तत्वाधान में विशाल रक्तदान शिविर 344 यूनिट एकत्रित किया गया जोबनेर में

Advertisements
